22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवसाद के कारण महिलाओं में बढ़ गया है मौत का खतरा : शोध

टोरंटो : महिलाओं में अवसाद के कारण मौत का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस अवसाद के पीछे सामाजिक भूमिकाओं में बदलाव और कई जिम्मेदारियां निभाने का दबाव है. यह निष्कर्ष एक नये शोध के बाद सामने आया है.इस शोध में 3,410 वयस्कों की 60 साल की मानसिक सेहत के डाटा को देखा गया. […]


टोरंटो :
महिलाओं में अवसाद के कारण मौत का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस अवसाद के पीछे सामाजिक भूमिकाओं में बदलाव और कई जिम्मेदारियां निभाने का दबाव है. यह निष्कर्ष एक नये शोध के बाद सामने आया है.इस शोध में 3,410 वयस्कों की 60 साल की मानसिक सेहत के डाटा को देखा गया. इन 60 वर्षों को तीन समयावधि में बांटा गया (वर्ष 1952 से 1967, 1968-1990 और 1991-2011). शोधकर्ताओं ने पाया कि सभी अवधि के आंकड़े दर्शाते हैं कि हर दशक में पुरुषों में अवसाद और उससे पैदा होने वाले मौत के खतरे का संबंध रहा है जबकि महिलाओं में यह स्थिति 1990 के दशक की शुरुआत में उभरने लगी.

53 साल पुरानी साड़ी का सम्मान और संस्कृति से रिश्ता, पढ़ें क्यों भावुक हुआ पूरा परिवार

शोधकर्ताओं ने बताया कि अवसाद से संबंधित मौत का खतरा उस वर्ष में सबसे ज्यादा था जिस वर्ष अवसाद लाने वाली कोई घटना घटी हो. उन्होंने बताया कि अवसाद का संबंध खराब आहार, व्यायाम की कमी, धूम्रपान और शराब पीने से भी होता है लेकिन इन कारणों से पैदा अवसाद का संबंध मौत के बढ़े हुए खतरे से है यह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव, अवसाद से पीड़ित महिलाओं में उभर रहे मौत के खतरे को स्पष्ट करने में मदद कर सकता है. यह शोध कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें