सर्दियों में लगाने चाहिये कौन से लिपिस्टिक शेड, यहां पढ़ें
घर से निकलते समय अक्सर लड़कियां तीन बातों पर खास ध्यान देती हैं. पहला ड्रेसिंग सेंस, दूसरा हेयर स्टाइल और तीसरा लिपिस्टिक कलर. वे अपने कपड़ों से मैच करता लिपिस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती. लेकिन सर्दियों मौसम यानी सबसे ट्रेड मौसम में लैदर जैकेट/छोटे कोर्ट और लॉन्ग बूट या हाई हील्स सैंडल्स के साथ खूबसूरत […]
घर से निकलते समय अक्सर लड़कियां तीन बातों पर खास ध्यान देती हैं. पहला ड्रेसिंग सेंस, दूसरा हेयर स्टाइल और तीसरा लिपिस्टिक कलर. वे अपने कपड़ों से मैच करता लिपिस्टिक लगाना कभी नहीं भूलती. लेकिन सर्दियों मौसम यानी सबसे ट्रेड मौसम में लैदर जैकेट/छोटे कोर्ट और लॉन्ग बूट या हाई हील्स सैंडल्स के साथ खूबसूरत दिखने के लिए लिपिस्टिक के रंगों को लेकर अक्सर कंन्फ्यूज रहती हैं. हम आपको बताते हैं सर्दियों में कौन से लिपिस्टिक शेड आपको सुंदर बनाये रखेंगे.
रेड शेड
रेड शेड इनदिनों ट्रेड में है. यह शेड तकरीबन सबको पसंद होता है. इस कलर से मैच करते लिप लाइनर से होठों को आउटलाइन करके, होठों के अंदर रेड कलर की लिपस्टिक लगायें. उसपर थोड़ा ग्लिटर लगाये. इस तरह आप इस मौसम में हॉट और अलग दिखकर सबका दिल जीत सकती हैं.
बरगंडी कलर
आप माने या न माने, लेकिन बरगंडी कलर की लिपस्टिक हर तरह के स्किल कलर पर अच्छी लगती है. लेकिन लिपस्टिक का शेड और अच्छा कैसे लगे इसके लिए आपको इसपर भी ध्यान देना होगा कि आपने कैसा ड्रैसप किया है. लेकिन इस साल सर्दियों में बरगंडी कलर जरूर फैशन में रहेगा. अगर आपको बरगंडी शेड पसंद नहीं हैं तो पर्पल लिप पेंसिल और मैरून लिपस्टिक का कॉम्बो इस्तेमाल कर सकती हैं.
मैरून शेड
मैरून लिपस्टिक शेड ऐसे शेड्स में से एक है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है. इस ठंड के मौसम में लाइट स्मोकी मेकअप और मैरून लिपस्टिक आपको निश्चित तौर पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखायेगी. मैरून कलर तकरीबन हर तरह के आउटफिअ के साथ अच्छा लगता है.
रेड्डिश ऑरेंज कॉम्बो
इस मौसम में रेड्डिश ऑरेंज का कॉम्बो शेड के लिपस्टिक भी आपकी खूबसूरती को बढाता है. ब्लैक आउटफिट में खुले बालों के साथ लिपस्टिक का ये शेड आपको किसी भी फंक्शन में खूबसूरत दिखायेगा. अक्सर इस शेड का लड़कियां पाटियों में या किसी खास ओकेज़न के लिए चूज़ करती हैं.
ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक
अगर आप डार्क कलर की लिपस्टिक से परहेज करती है तो आपके लिए ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक बेस्ट है. इस कलर की लिपस्टिक से भी आप खुद को डिफ्रेंट और ब्यूटीफुल दिखा सकती हैं. ग्लॉसी पिंक लिपस्टिक को आप सुबह-शाम कभी भी लगा सकती है ये आपको बेस्ट लुक ही देगा.