शोध में हुआ खुलासा, क्यों आपके जीवन से रोमांस हो रहा है कम

लंदन : किसी भी दंपती के बीच रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है लेकिन कई लोगों पर इसके टूटने का डर इतना हावी हो जाता है कि संबंधों में रोमांस और प्रतिबद्धता खत्म हो जाती है. एक अध्ययन में पाया गया है कि रिश्तों के टूटने (ब्रेक-अप) के डर से जीवन सबसे खूबसूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 3:39 PM

लंदन : किसी भी दंपती के बीच रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है लेकिन कई लोगों पर इसके टूटने का डर इतना हावी हो जाता है कि संबंधों में रोमांस और प्रतिबद्धता खत्म हो जाती है. एक अध्ययन में पाया गया है कि रिश्तों के टूटने (ब्रेक-अप) के डर से जीवन सबसे खूबसूरत शब्द रोमांस से दूर हो जाता है. अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों ने शोधकर्ताओं को खुद के बारे में और उनके रिश्ते की गतिशीलता के बारे में बुनियादी जानकारी उपलब्ध कराई.

इटली के विटा-सैल्यूट सान राफेले विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जब दंपति के बीच संबंध समाप्त होने की आशंका नहीं होती तो अपने जीवन साथी के प्रति रोमांस और प्रतिबद्धता चरम पर होती है लेकिन जब संबंध खत्म होने का डर सताने लगता है तो संबंधों में रोमांस भी खत्म होने लगता है.
जर्नल मोटिवेशन एंड इमोशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार रोमांस और प्रतिबद्धता तब कम होने लगती है जब वे सुनते है कि ब्रेक-अप का उच्च या निम्न जोखिम हो सकता है. जब प्रतिभागियों को बताया गया कि संबंधों के टूटने की आशंका कम है तो प्रतिबद्धता मजबूत होती है.

Next Article

Exit mobile version