पेट के कीड़े को दूर करती है मूली

पेट से जुड़ी समस्याओं का प्रमुख कारण आपी खराब जीवनशैली है. समय पर न खाना और कुछ भी खा लेना या ज्यादा तली-भूनी हुई चीजों के नियमित सेवन से न सिर्फ आपका हाजमा बिगड़ता है, बल्कि अन्य परेशानियां जैसे- मोटापा, डायरिया, पेट खराब व पेट में कीड़ा आदि का सामना भी करना पड़ता है. 50 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 12:49 PM
पेट से जुड़ी समस्याओं का प्रमुख कारण आपी खराब जीवनशैली है. समय पर न खाना और कुछ भी खा लेना या ज्यादा तली-भूनी हुई चीजों के नियमित सेवन से न सिर्फ आपका हाजमा बिगड़ता है, बल्कि अन्य परेशानियां जैसे- मोटापा, डायरिया, पेट खराब व पेट में कीड़ा आदि का सामना भी करना पड़ता है.
50 मिलीलीटर मूली के रस में सेंधा नमक और कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम पीने से आंत के कीड़े नष्ट हो जाते हैं.
गाजर का रस रोजाना सुबह खाली पेट पीने से पेट के कीड़े निकल जाते हैं.
कच्ची गाजर खाना भी लाभकारी होता है. जिन्हें गाजर हजम न हो, वे गाजर का रस ही पिया करें. ये रस कम-से-कम 5 हफ्तों तक लगातार पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
एक कप मट्ठे के साथ 4 से 6 कालीमिर्च का चूर्ण रात को सोते समय लेने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
अजवायन के एक चुटकी चूर्ण को एक चम्मच शहद के साथ लेना चाहिए. दिन में 3 बार यह चूर्ण लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
10 ग्राम कलौजी को पीसकर तीन चम्मच शहद के साथ सोते समय कुछ दिनों तक लगातार लेने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं और पेट की अन्य समस्याओं से भी राहत मिलती है.

Next Article

Exit mobile version