गर्भ में पल रहे बच्चों को इतनी बुरी तरह प्रभावित करता है प्रदूषण…!

न्यूयॉर्क : औद्योगिक स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों में अस्थमा और समय पूर्व मृत्यु का जोखिम अधिक होता है. अमेरिका में एक शोध में यह पता चला है. शोधकर्ताओं ने पाया कि फ्रेकिंग स्थल (भारी औद्योगिक गतिविधि वाला क्षेत्र) के 0.8 किमी के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 2:01 PM

न्यूयॉर्क : औद्योगिक स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों में अस्थमा और समय पूर्व मृत्यु का जोखिम अधिक होता है. अमेरिका में एक शोध में यह पता चला है.

शोधकर्ताओं ने पाया कि फ्रेकिंग स्थल (भारी औद्योगिक गतिविधि वाला क्षेत्र) के 0.8 किमी के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म के समय वजन कम होने की आशंका 25 फीसदी अधिक रहती है.

इनमें बाल मृत्युदर, एडीएचडी, अस्थमा, पढ़ाई में कमजोरी, स्कूल में कम उपस्थिति और जीवन भर कम कमाई का जोखिम भी रहता है.

अमेरिका में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की जैनेट क्यूरी ने कहा, प्रदूषण गर्भ में पल रहे बच्चों को प्रभावित करता है, इसके सामने आ रहे सबूतों को देखते हुए यह हैरत की बात नहीं है कि फ्रैकिंग साइट जो कि भारी औद्योगिक गतिविधि का स्थल है उसका नवजातों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इस शोध में शोधकर्ताओं ने पेनसिल्वेनिया में वर्ष 2004 से 2013 के बीच जन्मे 11 लाख से अधिक नवजातों के रिकॉर्ड खंगाले. सबसे ज्यादा असर औद्योगिक स्थल के 0.9 किमी के दायरे में जन्म लेने वाले बच्चों में देखा गया.

Next Article

Exit mobile version