तो इसलिए नयी चीजें ज्यादा तेजी से सीख लेता है किशोर मस्तिष्क

लंदन : किशोरावस्था में दिमाग अधिक तेजी से सीखने की क्षमता रखता है. जी हां, एक नये अध्ययन में सामने आया है कि किशोर तेजी से सीख सकते हैं. नीदरलैंड की लीडन यूनिवर्सिटी के सबाइन पीटर्स ने कहा, किशोर मस्तिष्क प्रतिक्रिया के मामले में बहुत संवेदनशील होता है. यह किशोरों के वास्ते सीखने और नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 4:01 PM

लंदन : किशोरावस्था में दिमाग अधिक तेजी से सीखने की क्षमता रखता है. जी हां, एक नये अध्ययन में सामने आया है कि किशोर तेजी से सीख सकते हैं.

नीदरलैंड की लीडन यूनिवर्सिटी के सबाइन पीटर्स ने कहा, किशोर मस्तिष्क प्रतिक्रिया के मामले में बहुत संवेदनशील होता है.

यह किशोरों के वास्ते सीखने और नयी सूचना को याद रखने का उपयुक्त समय होता है.

शोधकर्ताओं ने एमआरआई स्कैन के साथ अपने अनुसंधान के लिए एक बड़े डेटा सेट का इस्तेमाल किया. पांच साल से अधिक समय के बाद अध्ययन परिणाम सामने आये. यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशन पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version