काली खांसी से छुटकारे के लिए दादी के नुस्खे
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय. काली खांसी से छुटकारे के लिए […]
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय.
काली खांसी से छुटकारे के लिए लहसुन की 5-6 कलियों को छीलकर बारीक काट लें. उन्हें पानी में उबाल लें. इस पानी से भाप लें. रोज ऐसा करने से 8-10 दिन में काली खांसी खत्म हो जाती है.
बच्चों की काली खांसी खत्म करने के लिए तीन-चार बादाम रात में पानी में भिंगाकर रख दें. सुबह बादाम के छिलके उतार लें. इसे एक कली लहसुन और थोड़ी सी मिश्री के साथ पीस लें. तैयार पेस्ट की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर बच्चे को खिला से खांसी में आराम मिलेगा.साइनस हो, तो गुनगुने पानी में यूकेलिप्टस तेल की कुछ बूंदें मिला कर थोड़ी-थोड़ी देर में भाप लेने से नाक को राहत मिलती है.