हाइट कम हो, तो अपनाएं ये फैशन टिप्स, दिखेंगी स्टाइलिश

शॉर्ट हाइट गर्ल्स को अक्सर नये कपड़े खरीदने पर पहनने से पहले उन्हें ऑल्टर करवाना पड़ता है. रेडीमेड कपड़ों के साथ अक्सर फिटिंग की समस्या आती है. ऐसे में कपड़ों के चयन में उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है. आगे से ड्रेस की शॉपिंग के लिए जाते वक्त यहां दिये सुझावों को ध्यान में रखें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 5:42 AM
शॉर्ट हाइट गर्ल्स को अक्सर नये कपड़े खरीदने पर पहनने से पहले उन्हें ऑल्टर करवाना पड़ता है. रेडीमेड कपड़ों के साथ अक्सर फिटिंग की समस्या आती है. ऐसे में कपड़ों के चयन में उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है. आगे से ड्रेस की शॉपिंग के लिए जाते वक्त यहां दिये सुझावों को ध्यान में रखें.
वर्टिकल पट्टियों वाले ड्रेस को प्रेंफरेंस
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को हमेशा अपने वार्डरोब में वर्टिकल पट्टियों की डिजाइनवाले ड्रेसेज रखने चाहिए. हॉरिजॉन्टल पट्टियों में उनका शरीर मोटा और छोटा दिख सकता हैं, जबकि मोटी या पतली वर्टिकल पट्टियां पहनने पर वे स्लिम और लॉन्ग दिखती हैं.
एंकल लेंथ की पट्टियों को कहें बाय-बाय
ऐंकल तक की पट्टियोंवाले कपड़ों और जूतों को आप अपने से दूर रखें, क्योंकि इससे आप और छोटी दिख सकती हैं. ऐंकल लेंथवाले फुटवियर पहनना ही हो, तो ध्यान रखें कि उसमें हील जरूर हों.
मैक्सी ड्रेस को बनाएं दोस्त
अगर आपको मैक्सी ड्रेस पसंद हैं, तो आप उसे बिंदास होकर पहन सकती हैं. बस ध्यान रखें कि उसकी फिटिंग सही हो. वो नीचे की तरफ से कसा हुआ न हो. इस तरह के ड्रेस में आप स्मार्ट और स्टाइलिश दिखेंगी.
जिनके पैरों की लंबाई ज्यादा होती हैं, उन पर शर्ट वाली ड्रेस सूट करती हैं, लेकिन इन ड्रेसेज का कोई निश्चित आकार नहीं होता. इस वजह से शॉर्ट हाइड गर्ल्स के शरीर को ये चौड़ा दिखाती हैं, जो कि बड़ा अजीब लगता है.
गहरी कट के कपड़े ट्राइ करें
शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों पर वी-आकार की नेकलाइंस वाले कपड़े खूब जंचते हैं. उसमें वे लंबी और छरहरी दिखती हैं.
पिंडली की लंबाई तकवाली ड्रेसेज पहनने से भी बचें. बूट्स, स्कर्ट, क्रॉप पैंट जैसी चीजें भले ही आजकल ट्रेंड में हों, लेकिन आप इन चीजों को अवॉयड ही करें, तो अच्छा है, क्योंकि इनसे आपकी हाइट और भी कम लगेगी.

Next Article

Exit mobile version