23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HIV मरीजों के लिए आया नया कैप्सूल

अनुसंधानकर्ताओं ने एचआइवी के इलाज के लिए एक ऐसा कैप्सूल बनाया है, जिसकी एक खुराक लेने के बाद पूरे एक सप्ताह तक कोई और दवा नहीं लेनी पड़ेगी. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एचआइवी के वायरस से लड़ने के लिए ली जानेवाली दवा की खुराक को निश्चित समय पर लेना आवश्यक होता है, जिसका पालन करना […]

अनुसंधानकर्ताओं ने एचआइवी के इलाज के लिए एक ऐसा कैप्सूल बनाया है, जिसकी एक खुराक लेने के बाद पूरे एक सप्ताह तक कोई और दवा नहीं लेनी पड़ेगी. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि एचआइवी के वायरस से लड़ने के लिए ली जानेवाली दवा की खुराक को निश्चित समय पर लेना आवश्यक होता है, जिसका पालन करना आसान नहीं होता. लिहाजा इस तरह की कैप्सूल विकसित होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इस नयी कैप्सूल को अमेरिका के मैसेचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है.
इसे इस तरह बनाया गया है कि मरीजों को सप्ताह में केवल एक बार इसे लेना होगा और सप्ताह भर में दवा धीरे-धीरे शरीर में पहुंचती जायेगी. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह कैप्सूल केवल एचआइवी के उपचार में ही मददगार नहीं है, बल्कि यह एचआइवी से संक्रमित होने का खतरा होने पर भी लिया जा सकता है.
MIT के शोधकर्ता और ब्रिघम एंड वीमेंस हॉस्पिटल में बॉयोमेडिकल इंजीनियर जियोवान्नी त्रावेरसो ने कहा, समय पर दवा की खुराक न लेना एचआइवी के उपचार और रोकथाम में सबसे बड़ी बाधा है, लेकिन इस कैप्सूल से इस बाधा को दूर में काफी मदद मिलेगी. इस कैप्सूल की बनावट छह कोनों वाले एक सितारे की तरह है. इन कोनों में दवा भरकर इन्हें अंदर की ओर मोड़ कर बंद किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें