अनचाहे तिल को हटाना है तो करें यह घरेलू उपाय, लहसुन है कारगार

चेहरे पर एक-दो से अधिक तिल सुंदरता को बिगाड़ने लगते हैं. कुछ आसान उपायों से इन्हें कम किया जा सकता है – धनिया की पत्ती का पेस्ट बना कर तिल पर लगाने से ये खत्म होते हैं. – एरंड तेल की मालिश से भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है. धीरे-धीरे ये गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 5:52 AM
चेहरे पर एक-दो से अधिक तिल सुंदरता को बिगाड़ने लगते हैं. कुछ आसान उपायों से इन्हें कम किया जा सकता है
– धनिया की पत्ती का पेस्ट बना कर तिल पर लगाने से ये खत्म होते हैं.
– एरंड तेल की मालिश से भी तिल को मिटाने में काफी मदद मिलती है. धीरे-धीरे ये गायब हो जाते हैं.
– थोड़ा शहद और सन बीज के तेल को मिलाएं. रोज पांच मिनट तिल पर लगा कर रगड़ें. इससे त्वचा निखरेगी और तिल गायब हो जायेगा.
– एक कप अनन्नास का रस और 1/4 कप सेंधा नमक मिक्स कर के चेहरे को स्क्रब करें. कुछ िदनों में तिल हल्का पड़ता िदखेगा.
– लहसुन का पेस्ट रात में सोने से पहले तिल पर लगाएं. बाद में वहां बैंडेज लगा कर छोड़ दें. सुबह त्वचा को हल्के गरम पानी से धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करने से तिल निकल जाते हैं.
– थोड़े अदरक को कुचल कर तिलवाली जगह पर लगाएं और कपड़े से बांध कर सो जाएं. तिल गायब हो जायेगा.
– विटामिन सी की एक गोली पीस कर रात में तिलवाले भाग पर लगाएं. फिर उस जगह को बैंडेज से ढंक दें.
– सिरके से भी तिल को हटाया जा सकता है. सबसे पहले त्वचा को गरम पानी से धो लें. अब रूई से सिरके को तिल पर लगाएं. 10 मिनट रखने के बाद गरम पानी से चेहरा धो लें.

Next Article

Exit mobile version