14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विटामिन डी3 कर सकता है दिल को होने वाले नुकसान का इलाज, जानें…

वाशिंगटन : सूर्य के प्रकाश में आने पर शरीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाला विटामिन डी3 हृदय तंत्र को होने वाले नुकसान को महत्वपूर्ण रूप से ठीक करने में कारगर हो सकता है. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. अमेरिका में ओहायो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि विटामिन डी3, उच्च रक्तचाप, […]

वाशिंगटन : सूर्य के प्रकाश में आने पर शरीर में प्राकृतिक रूप से बनने वाला विटामिन डी3 हृदय तंत्र को होने वाले नुकसान को महत्वपूर्ण रूप से ठीक करने में कारगर हो सकता है.

एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. अमेरिका में ओहायो विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि विटामिन डी3, उच्च रक्तचाप, मधुमेह समेत कई दूसरी बीमारियों से हृदय तंत्र को होने वाले नुकसान की रोकथाम या उसे ठीक कर सकता है.

दुकानों पर अब विटामिन डी3 के सप्लीमेंट उपलब्ध हैं. प्रोफेसर टाडेयूस्ज मालिन्सकी ने कहा, आमतौर पर विटामिन डी3 हड्डियों से जुड़ा है. हालांकि हाल के वर्षों में क्लीनिकल सेटिंग्स में लोगों ने यह पहचान की कि दिल के दौरे के शिकार बहुत से लोगों में विटामिन डी3 की कमी थी.

मालिन्सकी ने कहा, इसका यह मतलब नहीं कि इसकी कमी से दिल का दौरा पड़ता है, लेकिन इससे दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है. यह अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नैनोमेडिसिन में प्रकाशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें