वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है. ‘रोज डे’ के बाद प्यार के त्योहार का दूसरा दिन ‘प्रपोज डे’ के तौर पर जाना जाता है. प्रपोज डे यानी प्यार के इजहार का दिन.
वैसे तो प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं, लेकिन कभी-कभी दिल में छिपी भावनाओं को आवाज देना जरूरी हो जाता है. ऐसे में आज आपके पास पूरा मौका है अपने दिल की बात को कह देने का.
अगर आपके दिल में भी किसी की तसवीर बसी हुई है, लेकिन आपने अभी तक उनसे अपने दिल की बात नहीं कही है, तो आज यानी प्रपोज डे आपके लिए सबसे बढ़िया मौका है.
तैयारी है जरूरी
किसी भी लड़की या लड़के को प्रपोज करने से पहले उसे लेकर कुछ तैयारी की जाती है, ताकि आपका प्रपोजल रिजेक्ट न हो. प्रपोज डेपर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते हुए दिल की बात कहना चाहते हैं.
वैसे तो अपने प्रिय को प्रपोज करने के कई तरीके मौजूद हैं, लेकिन हम आपके लिए लाये हैं प्यार का इजहार करने के कुछ ऐसे असरदार तरीके, जो आप दोनों के लिए इस दिन को खास बना देंगे.
अलग अंदाज में करें प्रपोज
लड़कियों को केक और चॉकलेट जैसी चीजें बहुत पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आप उनके पसंद का केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर दें.यह रिंग पाना उनके लिए एक यादगार सरप्राइज होगा.
एक ऐसा वीडियो तैयार करें, जिसमें आप अपने दिल की किताब खोल दें और इस वीडियो को फेसबुक, व्हाट्सऐप या यूट्यूब पर पोस्ट कर दीजिए. आपका यह वीडियो उनका दिल छू लेगा.
आप एक छोटा सा ऑडियो रिकॉर्ड कर भी उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. यह ऑडियो मेसेज सुनते ही उन्हें स्पेशल फील होगा.
आप अपने पार्टनर को एक टी-शर्ट पर अपने दिल की बात प्रिंट करा के गिफ्ट कर दें. इस टी-शर्ट के जरिये आप अपने पार्टनर को प्यार का एहसास करा सकते हैं.
कभी दूर नहीं होगा आपका साथी
कुल मिला कर कहना यही है कि प्रेम के ढाई अक्षर में बहुत शक्ति होती है. अगर दिल से और शिद्दत से आप किसी को चाहते हैं और अपनी बात कहते हैं तो आपका साथी आपसे कभी भी दूर नहीं होगा. तो चलिए आज का दिन आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट कीजिये और देखिये जिंदगी कितनी हसीन हो जाती है.
प्यार का कैलेंडर याद रखनेकेलिएबतातेचलेंकि प्रपोज डेके बाद चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आते हैं.
वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर प्रभात खबर डॉट काॅम अपने पाठकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. अगर आप भी अपने किसी साथी, दोस्त या जो भी आपके जीवन में खास हो, उन्हें विश करना चाहते हों, तो हमारे फेसबुक पेज पर आकर अपना संदेश लिखें हम उसे आपके नाम और तसवीर के साथ अपने वेबसाइट पर जगह देंगे. तो देर ना करें अपना मैसेज जल्दी लिख डालें.