Teddy Day 2018 : उन्हें हमेशा आपके साथ होने का एहसास दिलायेगा टेडी बियर…!

वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे होता है. टेडी बियर का क्रेज बच्चों से लेकर टीन एजर्स तक में लंबे समय से रहा है. लड़कियों को तो यह खासतौर पर पसंद होता है. ऐसे में गर्लफ्रेंड को अपने दिल की बात कहनी हो, किसी को खुश करना हो या फिर मनाना हो अपनी रूठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 11:39 AM

वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे होता है. टेडी बियर का क्रेज बच्चों से लेकर टीन एजर्स तक में लंबे समय से रहा है. लड़कियों को तो यह खासतौर पर पसंद होता है. ऐसे में गर्लफ्रेंड को अपने दिल की बात कहनी हो, किसी को खुश करना हो या फिर मनाना हो अपनी रूठी हुई हमदम को, तो टेडी बियर सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है.

महसूस करायें अपना प्यार
प्यार का इजहार तो हो गया, लेकिन नये-नये प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है. और जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है. ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का एहसास आपके साथी तक पहुंचाने का एक अच्छा जरिया हो सकता है. कुछ इसी सोच के साथ वैलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाया जाता है.

साथ होने का एहसास
इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोईक्यूट-सा खिलौना देते हैं, जो आपकी गैरमौजूदगी में भी उन्हें आपके साथ होने का एहसास दिलाता है.जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से दूर होंगे, तो टेडी के साथ गर्लफ्रेंड अपनी फीलिंग्स शेयर करेगी और जब कभी वह इमोशनल होगी, तो वह उसे गले से लगा लेगी.

तन्हाइयां दूर करता है टेडी
लड़कियों को टेडी बियर खासतौर पर पसंद आते हैं. इसकी कई वजहें हैं. एक तो यह कि जब आप उन्हें टेडी बियर गिफ्ट करते हैं तो उनके बचपन की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. इसके अलावा, लड़कियां अकेले में अपने टेडी बियर के साथ सोना या उनसे बातें करना पसंद करती हैं. ऐसे में जरा सोचिए कि आपका दिया हुआ टेडी बियर आपकेपार्टनर की तन्हाइयों को दूर करता है और आपको उनके करीब लाता है.

प्यार का पैगाम देगा
आज के दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसे ढेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं. आपका गिफ्ट किया हुआ टेडी बियर एक लड़की से आपकी ढेर सारी भावनाओं को बयां कर देता है.बाजार में आजकल बाजार में कई साइजों, रंगों और प्राइसरेंज में टेडी बियर मौजूद हैं. तो देर किस बात की? आप भी ऐसा ही एक टेडी बियर खरीदें और अपने साथी को गिफ्ट कर दीजिए, जो उन्हें हमेशा आपके साथ होने का एहसास दिलाये.

प्यार का कैलेंडर याद रखने के लिए बताते चलें कि टेडी डे के बाद प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन डे आते हैं.

वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर प्रभात खबर डॉट काॅम अपने पाठकों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. अगर आप भी अपने किसी साथी, दोस्त या जो भी आपके जीवन में खास हो, उन्हें विश करना चाहते हों, तो हमारे फेसबुक पेज पर आकर अपना संदेश लिखें हम उसे आपके नाम और तसवीर के साथ अपने वेबसाइट पर जगह देंगे. तो देर ना करें अपना मैसेज जल्दी लिख डालें.

Next Article

Exit mobile version