Valentine Week की खुमारी में ”गच्चा” खा जाती हैं ब्रिटेन की महिलाएं…! जानें
लंदन : वैलेंटाइन वीक के दौरान दंपतियों में प्यार का खुमार चरम पर होता है और यही कारण है कि इस दौरान ब्रिटेन में गर्भधारण में पांच फीसदी तक की वृद्धि हो जाती है. ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन में यह दावा किया गया है. उन्होंने 2015 से अब तक के […]
लंदन : वैलेंटाइन वीक के दौरान दंपतियों में प्यार का खुमार चरम पर होता है और यही कारण है कि इस दौरान ब्रिटेन में गर्भधारण में पांच फीसदी तक की वृद्धि हो जाती है.
ब्रिटेन के नेशनल हेल्थ सर्विस के अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन में यह दावा किया गया है. उन्होंने 2015 से अब तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया.
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि वैलेंटाइन वीक के दौरान 16,263 गर्भधारण हुआ, जबकि सामान्य सप्ताह में औसतन यह आंकड़ा 15,427 होता है.
इसके बाद वाले सप्ताह में भी 16,344 महिलाओं ने गर्भधारण किया. इसका मतलब है कि क्रिसमस के बाद दूसरा अधिक गर्भधारण इसी समय में होता है.