बच्चे को हो स्मार्टफोन की आदत, तो जल्द छुड़ा दें, हो सकता है यह नुकसान…!

लंदन : ब्रिटेन के चिकित्सकों का कहना है कि फोन और टैबलेट के बेतहाशा इस्तेमाल से बच्चों की उंगलियों की मांसपेशियां सही ढंग से विकसित नहीं हो पाती हैं, जिससे उन्हें पेंसिल या पेन पकड़ने में मुश्किल आ सकती है. ब्रिटेन के हार्ट ऑफ इंग्लैंड फाउंडेशन एनएचएस ट्रस्ट की प्रधान पीडियाट्रिक थेरेपिस्ट सैली पायने ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 2:47 PM

लंदन : ब्रिटेन के चिकित्सकों का कहना है कि फोन और टैबलेट के बेतहाशा इस्तेमाल से बच्चों की उंगलियों की मांसपेशियां सही ढंग से विकसित नहीं हो पाती हैं, जिससे उन्हें पेंसिल या पेन पकड़ने में मुश्किल आ सकती है.

ब्रिटेन के हार्ट ऑफ इंग्लैंड फाउंडेशन एनएचएस ट्रस्ट की प्रधान पीडियाट्रिक थेरेपिस्ट सैली पायने ने कहा, उतने मजबूतऔर निपुण हाथों वाले बच्चे स्कूल में नहीं आ रहे हैं जो 10 साल पहले देखने को मिलती थी.

उन्होंने कहा, पेंसिल पकड़ने और चलाने के लिए आपकी अंगुलियों की बारीक मांसपेशियों पर आपका मजबूत नियंत्रण होना चाहिए. इन कौशलों को विकसित करने के लिए बच्चों को बहुत मौकों की जरूरत पड़ती है.

समाचारपत्र गार्डियन ने पायन के हवाले से कहा है, बच्चों को ब्लॉक बनाने, खिलौने या रस्सियां खींचने जैसे मांसपेशियां बनाने वाले खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें आईपैड पकड़ा देना ज्यादा आसान होता है.

लंदन की ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च क्लिनिक चलाने वाली मेलिसा प्रूंटी ने कहा कि तकनीक के अत्यधिक इस्तेमाल के चलते कई बच्चों में लिखने का हुनर देर से विकसित हो सकता है.

यह क्लिनिक लिखावट समेत बचपन में सीखे जाने वाले अन्य कौशल की जांच करता है.

Next Article

Exit mobile version