होली पर फूलों से ऐसे सजाएं अपना घर
घर को त्योहारी लुक देने में ताजे फूल आपका साथ दे सकते हैं. गेंदा, बेला और गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल घर की सजावट में भरपूर मात्रा में करें. केले के पत्तों का इस्तेमाल आप अपनी डाइनिंग टेबल को सजाने या मूर्ति के नीचे रखने के लिए कर सकती हैं. फूलों की माला का इस्तेमाल […]
घर को त्योहारी लुक देने में ताजे फूल आपका साथ दे सकते हैं. गेंदा, बेला और गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल घर की सजावट में भरपूर मात्रा में करें. केले के पत्तों का इस्तेमाल आप अपनी डाइनिंग टेबल को सजाने या मूर्ति के नीचे रखने के लिए कर सकती हैं. फूलों की माला का इस्तेमाल दरवाजे और खिड़कियों को सजाने के लिए कर सकती हैं. सिल्क फैब्रिक के साथ फूलों की माला का इस्तेमाल भी आप घर की सजावट में आसानी से कर सकती हैं.