नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने इतिहास में पहली बार एक ऐसी ट्रेन चलायेगा, जिसमें सभी टिकट निरीक्षक महिलाएं होंगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में आठ मार्च को सभी 30 टीटीई महिलाएं होंगी.
दोनों तरफ से ट्रेन की यात्रा के दौरान 30 महिला टीटीइ की टीम ड्यूटी पर होगी. फिलहाल, ट्रेन में छह में से सिर्फ दो ही महिला टीटीई होती हैं. अधिकारियों ने बताया कि आठ मार्च को ट्रेन की यात्रा के दौरान दिये गये किसी भी वक्त में छह महिला टीटीइ का समूह ड्यूटी पर रहेगा और उनकी पाली का समय छह घंटे 20 मिनट होगा. जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पहला ऐसा गैर उपनगरीय रेलवे स्टेशन बन गया है जिसका संचालन पूरी तरह से महिला स्टाफ के जिम्मे है.