बच्चों के लिए कैंसर की नयी दवा सुरक्षित और प्रभावी : अध्ययन

ह्यूस्टन : वैज्ञानिकों का कहना है कि कई प्रकार के कैंसर में पाये जाने वाले आपस में जुड़े जीन को लक्षित करने वाली अपनी तरह की पहली दवा का परीक्षण किया गया है जो कि 93 प्रतिशत बाल रोगियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी पायी गयी है. कैंसर की ज्यादातर दवाएं शरीर में विशिष्ट अंगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 4:56 PM

ह्यूस्टन : वैज्ञानिकों का कहना है कि कई प्रकार के कैंसर में पाये जाने वाले आपस में जुड़े जीन को लक्षित करने वाली अपनी तरह की पहली दवा का परीक्षण किया गया है जो कि 93 प्रतिशत बाल रोगियों के लिए सुरक्षित और प्रभावी पायी गयी है. कैंसर की ज्यादातर दवाएं शरीर में विशिष्ट अंगों या स्थानों पर असर करती है.

लारोटैक्टिनिब कैंसर की ऐसी पहली दवा है जिसे अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इसे एक बड़ी सफलता के रूप में मान्यता दी है. यह दवा बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावशाली पायी गयी है. लारोटैक्टिनिब टीआरके फ्यूजन पर असर डालती है, जो कैंसर के कई प्रकारों में पाया जा सकता है.

अमेरिका में टेक्सास विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर टेड लाट्सच ने कहा, ‘कुछ कैंसर में, टीआरके जीन का एक हिस्सा एक और जीन से जुड़ा होता है, जिसे फ्यूजन कहा जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘जब ऐसा होता है, तो यह टीआरके जीन की ओर जाता है और यह कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने का कारण बनता है.’

Next Article

Exit mobile version