New Research : महिलाओं में आंत संबंधी इस बीमारी की वजह आनुवांशिक

लंदन : वैज्ञानिकों ने महिलाओं में एक ऐसे प्रकार के डीएनए की पहचान की है जो इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (संवेदनशील आंत सिंड्रोम) के खतरे को बढ़ाता है. यह आंत से जुड़ी एक सामान्य गड़बड़ी है. अध्ययन के अनुसार पुरुषों से अधिक महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित होती हैं. इससे पीड़ित होने वाले लोगों में पेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 10:48 PM

लंदन : वैज्ञानिकों ने महिलाओं में एक ऐसे प्रकार के डीएनए की पहचान की है जो इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (संवेदनशील आंत सिंड्रोम) के खतरे को बढ़ाता है. यह आंत से जुड़ी एक सामान्य गड़बड़ी है.

अध्ययन के अनुसार पुरुषों से अधिक महिलाएं इस बीमारी से ग्रसित होती हैं. इससे पीड़ित होने वाले लोगों में पेट दर्द, गैस, डायरिया और कब्ज की शिकायत रहती है.

स्वीडन में कारोलिंस्का इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने डीएनए के एक ऐसे प्रकार की पहचान की है जो आईबीएस के खतरे को बढ़ाने वाला होता है लेकिन यह सिर्फ महिलाओं में होता है. यह अध्ययन ‘गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version