कान के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का नया तरीका ईजाद

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने कान के भीतर कोशिकाओं को दुरुस्त करने का एक नया तरीका ढूंढा है. इससे उन लाखों लोगों को मदद मिल सकती है जिनकी श्रवण शक्ति चली जाती है. यह अनुसंधान सदर्न कैलिफोर्निया के शोधार्थियों ने किया है. इसके तहत कान के भीतर क्षतिग्रस्त तंत्रिकाओं और कोशिकाओं तक दवा पहुंचाने का नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 10:53 PM

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने कान के भीतर कोशिकाओं को दुरुस्त करने का एक नया तरीका ढूंढा है. इससे उन लाखों लोगों को मदद मिल सकती है जिनकी श्रवण शक्ति चली जाती है.

यह अनुसंधान सदर्न कैलिफोर्निया के शोधार्थियों ने किया है. इसके तहत कान के भीतर क्षतिग्रस्त तंत्रिकाओं और कोशिकाओं तक दवा पहुंचाने का नया उपाय ढूंढा गया है.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस तरीके में अमेरिका में 70 साल से अधिक उम्र के दो तिहाई लोगों और 17 फीसदी वयस्कों की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता है.

यूएससी के प्रोफेसर चार्ल्स ई मैकेना ने कहा, इसमें नयी बात यह है कि हमने वह तरीका ढूंढ लिया है कि कान के भीतरी भाग में कैसे दवा डाली जाये ताकि यह वाकई ठहर सके और उस काम को करे जिसके लिए इसे डाला गया.

मैकेना ने कहा, कान के इस भाग के भीतर लगातार द्रव का प्रवाह होता है जो दवा को बहा देता है, लेकिन हमारा नया तरीका समस्या का समाधान करता है. यह अध्ययन जर्नल बायोकंजुगेट केमिस्ट्री में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version