11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन के आयात को किया प्रतिबंधित

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने ऑक्सीटोसिन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लव हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. इसने सीमा शुल्क विभाग से कहा है कि देश में इसकी तस्करी किए जाने के किसी भी प्रयास को रोका जाए. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ‘‘ऑक्सीटोसिन के हानिकारक प्रभावों ‘ को रोकने […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने ऑक्सीटोसिन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लव हार्मोन के नाम से भी जाना जाता है. इसने सीमा शुल्क विभाग से कहा है कि देश में इसकी तस्करी किए जाने के किसी भी प्रयास को रोका जाए. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ‘‘ऑक्सीटोसिन के हानिकारक प्रभावों ‘ को रोकने के लिए एक बैठक करने के बाद यह कदम उठाया गया है क्योंकि कुछ डेयरी मालिकों और किसानों द्वारा दूध उत्पादन और सब्जियों का आकार बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल किए जाने के मामले प्रकाश में आए थे.


पढ़ें यह खबर :

सावधान! योग का बढ़ा चलन तो इस कारण चोट के मामले में 80 प्रतिशत हुई वृद्धि

बच्चे के जन्म के समय दर्द कम करने में भी ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल किया जाता है.केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग ने हाल में आदेश जारी किया था , ‘‘ निर्णय किया गया है कि ऑक्सीटोसिन के वाजिब इस्तेमाल की जरूरतों को देश के अंदर उत्पादन से पूरा किया जाएगा और उसी मुताबिक तत्काल प्रभाव से ऑक्सीटोसिन नाम से सभी आयात बंद किए जाएंगे. ‘ इसने कहा कि प्रतिबंध के कारण शरारती तत्व अवैध तरीके से ऑक्सीटोसिन की तस्करी का प्रयास कर सकते हैं.

पढ़ें यह खबर :

बच्चों में विटामिन डी की मात्रा बढ़ाने के लिए FSSAI की पहल, दोपहर में हो स्कूल की एसेंबली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें