तेल रिसाव को साफ करेगा बैक्टेरिया

टोरंटो : भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने पाया है कि तेल का भक्षण करने वाला एक बैक्टेरिया मृदा और पानी में पेट्रोलियम उत्पादों का प्रभावी तरीके से अपक्षय कर सकता है और इससे तेल रिसावों को साफ करने की सरल एवं पर्यावरण अनुकूल प्रक्रिया सामने आ सकती है. पाइपलाइनों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 1:35 PM

टोरंटो : भारतीय मूल के एक अनुसंधानकर्ता की अगुवाई में वैज्ञानिकों ने पाया है कि तेल का भक्षण करने वाला एक बैक्टेरिया मृदा और पानी में पेट्रोलियम उत्पादों का प्रभावी तरीके से अपक्षय कर सकता है और इससे तेल रिसावों को साफ करने की सरल एवं पर्यावरण अनुकूल प्रक्रिया सामने आ सकती है.

पाइपलाइनों से लेकर टैंकरों तक तेल रिसाव एवं पर्यावरण पर उसका प्रभाव चिंता का विषय रहा है. अक्सर तेल रिसाव की घटना होती है तथा संदूषण की चुनौती खड़ी हो जाती है, ऐसे में उससे निबटने के लिए बड़ा वक्त और संसाधन लगते हैं.

प्रोफेसर सतींदर कौर बराड़ और कनाडा के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में उनकी टीम ने बैक्टेरिया अल्कानिवोरेक्स बोरकुमेनसिस का प्रभाव दर्शाने के लिए प्रयोगशाला में कई परीक्षण किए. यह बैक्टीरिया हाइड्रोकार्बन का भक्षण करता है. इन परीक्षणों के नतीजे पानी और तेल स्थलों तथा जमीन के संदूषण को दूर करने की सरल, प्रभावी एवं पर्यावरण अनुकूल प्रविधि की उम्मीद पैदा करते हैं.

Next Article

Exit mobile version