14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केटामीन नेजल स्प्रे अवसाद और आत्महत्या के विचारों को रोकने में हो सकता है मददगार

वाशिंगटन : एक अध्ययन में पता चला है कि नाक में डालने वाले केटामीन स्प्रे जिसका आमतौर पर पार्टी ड्रग के रूप में गलत इस्तेमाल किया जाता है वह गहरे अवसाद के लक्षणों तथा आत्महत्या के विचारों को रोकने में कारगार साबित हो सकता है. अमेरिकन जरनल ऑफ साइकिएट्री में प्रकाशित एक अध्ययन में केटामाइन […]

वाशिंगटन : एक अध्ययन में पता चला है कि नाक में डालने वाले केटामीन स्प्रे जिसका आमतौर पर पार्टी ड्रग के रूप में गलत इस्तेमाल किया जाता है वह गहरे अवसाद के लक्षणों तथा आत्महत्या के विचारों को रोकने में कारगार साबित हो सकता है. अमेरिकन जरनल ऑफ साइकिएट्री में प्रकाशित एक अध्ययन में केटामाइन अणु के एक भाग एसकेटामाइन के इंट्रानेजल फार्मूले की तुलना गहरे अवसाद के लक्षणों के त्वरित उपचार में काम में आने वाली दवा से की गयी थी.

अमेरिका में येल स्कूल ऑफ मेडिसिन ने इस अध्ययन के लिए 68 प्रतिभागियों को शामिल किया. इनमें से एक को एसकेटामीन दिया गया और दूसरे को एक अन्य दवा. इसके साथ ही उन्हें अवसादरोधी उपचार दिया जा रहा था. इसके बाद उनकी समय-समय परजांच की. जांचकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को एसकेटामीन दिया गया था उनमें अन्य दवाई दिए जाने वालों लोगों की तुलना में अवसाद में काफी कमीआयी है साथ ही आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने संबंधी विचार में भी कमीआयी.

शोधकर्ताओं का मानना है कि अधिकतर अवसाद रोधी दवाओं के पूरी तरह से प्रभावी होने में चार से छह सप्ताह का वक्त लगता है ऐसे में एसकेटामीन एक अहम उपचार साबित हो सकता है वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी इसमे और शोध की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें