इन उपायों से नहीं लगेंगे आपके कपड़ों में कीड़े
सूखी नीम की पत्तियों को एक पतले सूती कपङे में बांध कर सिल्क, बनारसी, आदि कपड़ों के बीच रखें. उन कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे.आंखों के चश्मे तथा फ्रेम को साफ करने के लिए तारपीन के तेल या स्पिरिट को पानी में मिला कर प्रयोग करें. वे चमक उठेगें. यदि जूते-चप्पल काटते हों, तो रूई […]
सूखी नीम की पत्तियों को एक पतले सूती कपङे में बांध कर सिल्क, बनारसी, आदि कपड़ों के बीच रखें. उन कपड़ों में कीड़े नहीं लगेंगे.आंखों के चश्मे तथा फ्रेम को साफ करने के लिए तारपीन के तेल या स्पिरिट को पानी में मिला कर प्रयोग करें. वे चमक उठेगें. यदि जूते-चप्पल काटते हों, तो रूई के फाहे को नारियल तेल में भिगो कर उन पर अच्छी तरह से लगा दें.
इससे जूते मुलायम हो जायेंगे और नहीं काटेंगे.मक्खियों से परेशान हों, तो गर्म कड़ाही या तवे पर कपूर का टुकड़ा रखें. इससे मक्खियां भाग जायेंगी. चीनी के डिब्बे में तीन-चार लौंग डाल कर रखने से चींटियां नहीं लगती.