इस मदर्स डे पर अपनी मां को दें प्यार भरा उपहार
वैसे तो मां ही एक ही ऐसी होती हैं, जिन्हें अपने बच्चों से किसी तरह की अपेक्षा नहीं होती है, लेकिन मां के लिए बच्चों की उत्सुकता मदर्स के कुछ दिनों पहले से देखने को मिल रही है, जहां बच्चे अपनी मां से कुछ मांग नहीं रहे बल्कि गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. […]
वैसे तो मां ही एक ही ऐसी होती हैं, जिन्हें अपने बच्चों से किसी तरह की अपेक्षा नहीं होती है, लेकिन मां के लिए बच्चों की उत्सुकता मदर्स के कुछ दिनों पहले से देखने को मिल रही है, जहां बच्चे अपनी मां से कुछ मांग नहीं रहे बल्कि गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि मदर्स डे आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. जैसा कि मदर्स डे हर बार मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. ऐसे में इस बार मदर्स डे 13 मई को मनाया जायेगा.
यही वजह है कि कई लोग मदर्स डे के लिए शॉपिंग करना शुरू कर दिये हैं. इस बारे में कई लोगों ने बताया कि मां के लिए कुछ स्पेशल करने का मौका साल में बस एक दिन ही आता है. इसलिए कुछ स्पेशल प्लानिंग हो रही है. मदर्स डे आने के पहले सबसे खास उत्साह शहर के कई गिफ्ट हाउस में देखने को मिल रही है.
मॉम कोटेशन से लेकर मॉम की डायरी
मदर्स डे आने से पहले ही मार्केट में कई गिफ्ट शॉप में मदर्स स्पेशल गिफ्ट टंग चुकी है. कई जगहों पर स्पेशल गिफ्ट्स मिल रहे हैं, जिसमें मॉम स्पेशल डायरी, जहां मॉम के बारे में अपनी फिलिंग्स को लिख सकते हैं. इसके अलावा मॉम स्पेशल कॉफी मग, फोटो फ्रेम, मॉम हैंगिंग कोटेशन, बड़े साइज के कार्ड जैसी कई चीजें गिफ्ट की दुकानों में मिल रही है. इसके अलावा लव यू मॉम का हैंगिंग फ्रेम साथ ही मम्मी के लिए पर्स, परफ्यूम व मेकअप किट जैसी चीजों की खरीदारी होना भी शुरू हो गया है, जो बच्चे अपनी मम्मियों के पसंद को देखते हुए खरीद रहे हैं.
दो हफ्ते पहले से बढ़ी डिमांड
मदर्स डे के लिए गिफ्ट की मांग लगभग दो हफ्ते पहले से हो रही है. इस बारे में कई आर्चिज गैलरी के अलावा अन्य दुकानदारों ने बताया कि गिफ्ट के लिए ज्यादा बिक्री तो एक सप्ताह पहले से होती है, लेकिन इसकी डिमांड 15 दिनों पहले से ही खूब हो रही है. कारण यह है कि शहर के कई बच्चे अपने घर से दूर रहते हैं, जो अपनी मम्मी को गिफ्ट देने के लिए काफी उत्साहित थे. वे पहले ही गिफ्ट कुरियर करने के लिए पहले से ही खरीदारी कर ली.
मम्मी को दे सकते हैं कुछ स्पेशल गिफ्ट
कई बार मम्मी चाह कर भी कोई चीज नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में उन्हें उन्हें वैसी चीजें दे जिसे वे खुद नहीं खरीद पाती हैं.
मदर्स डे पर मम्मी को ले कर कहीं घूमने जा सकते हैं, इससे वे कुछ दिनों के लिए रिलैक्स महसूस कर सकती हैं
मम्मी को हमेशा से साड़ी पसंद रहा है. ऐसे में उनके लिए साड़ी या कोई और ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं
ज्यादातर मम्मियों को किचेन में मन लगता है. ऐसे में उन्हें किचेन आइटम का गिफ्ट दे सकते हैं
मम्मी को उनके पुराने तस्वीरों को फ्रेम करा कर दे सकते हैं