11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतुलित आहार से महिलाओं में बढ़ती है सुनने की शक्ति

बोस्टन : संतुलित आहार लेने से महिलाओं में बहरेपन का खतरा कम हो सकता है. अमेरिका में बर्मिंघम एंड वुमेंस हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह बात कही है. उन्होंने तीन अलग – अलग तरह के आहारों और बहरे होने के खतरे के बीच के रिश्ते का अध्ययन किया. उन्होंने 22 वर्षों तक तीन अलग आहार […]


बोस्टन :
संतुलित आहार लेने से महिलाओं में बहरेपन का खतरा कम हो सकता है. अमेरिका में बर्मिंघम एंड वुमेंस हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह बात कही है. उन्होंने तीन अलग – अलग तरह के आहारों और बहरे होने के खतरे के बीच के रिश्ते का अध्ययन किया. उन्होंने 22 वर्षों तक तीन अलग आहार द ऑल्टरनेट मेडिटेरेनियन डाइट , डाइटर अप्रोचेज टू स्टॉप हाइपरटेंशन और अल्टर्नेटिव हेल्दी इटिंग इंडेक्स -2010 लेने वाली 70,966 महिलाओं का अध्ययन किया.

पहले आहार में जैतून का तेल , अनाज , फली , सब्जियां , फल , मछली और शराब की हल्की मात्रा शामिल है. दूसरी तरह के आहार में अधिक मात्रा में फल और सब्जियों तथा कम फैट वाले डेयरी उत्पाद और कम मात्रा में सोडियम शामिल है. तीसरे आहार में पहले दो आहारों की सामग्री शामिल हैं.

जर्नल ऑफ न्यूट्रिशियन में प्रकाशित इस अध्ययन में यह पाया गया है कि संतुलित आहार लेने से महिलाओं के बहरे होने का खतरा कम हो जाता है. बर्मिंघम एंड वुमेंस हास्पिटल से शैरन करहन ने कहा , ‘ अच्छा आहार लेने से सेहत पर अच्छा असर पड़ता है और इससे बहरेपन का खतरा कम करने में भी मदद मिल सकती है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें