Health Tech: पेट की परेशानियों का झट से पता लगायेगा यह सेंसर, निगलना आसान

बोस्टन : अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने निगल सकने वाला एक ऐसा सेंसर विकसित किया है, जो अनुवांशिक रूप से तैयार किये गये कीटाणुओं से युक्त है और वह पेट में रक्तस्राव और पेट व आंत संबंधी समस्याओं का पता लगाने में मदद कर सकता है. ‘एक चिप पर कीटाणु’ विकसित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 8:56 PM

बोस्टन : अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने निगल सकने वाला एक ऐसा सेंसर विकसित किया है, जो अनुवांशिक रूप से तैयार किये गये कीटाणुओं से युक्त है और वह पेट में रक्तस्राव और पेट व आंत संबंधी समस्याओं का पता लगाने में मदद कर सकता है.

‘एक चिप पर कीटाणु’ विकसित करने वाले इस तरीके में जीवित कोशिकाओं से बने सेंसर को अत्याधिक कम ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलाया गया है जो कीटाणु की प्रतिक्रियाओं को एक ऐसे वायरलेस सिग्नल में तब्दील करेगा, जिसे स्मार्टफोन की मदद से पढ़ा जा सकेगा.

एमआईटी के एसोसिएट प्रोफेसर टिमोथी लू ने कहा, तैयार किये गये जैविक सेंसरों को कम ऊर्जा वाले वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक्स से मिलाकर हम शरीर के जैविक संकेतों का सामयिक तरीके से पता लगा सकते हैं, जो मानव स्वास्थ्य के इस्तेमाल में आने वाली नयी जांच क्षमताओं की संभावना को सामने रखते हैं.

यह अध्ययन ‘साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version