कारगर हैं ये घरेलू उपाय, जानें दादी-नानी के नुस्खे
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय. बच्चों के पेट में अक्सर दर्द […]
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय.
बच्चों के पेट में अक्सर दर्द रहता है, तो तुलसी के पत्तों का पानी और अदरक के रस का काढ़ा बनाकर बच्चे को पिलाएं.
अगर आपके मुंह से लगातार बदबू आती रहती है, तो अनार के छिलके को उबाल कर उस पानी से कुल्ला कर लें.
अगर बहुत देर से हिचकी सता रही है, तो आपको पुदीने के पत्ते चबाने चाहिए या नीबू चूस लें.
अगर कोई चोट लगी है, तो उस पर तुरंत ही मलाई लगा लें. ऐसा करने से वह जख्म नहीं पकेगा.
कान या दांत में दर्द है, तो जीरा और हींग 1-1/2 भाग में लें. अपच के हालातों में भी यही नुस्खा काम आयेगा.
अगर आपकी दांत में दर्द है तो हींग को रूई में लपेटकर दर्द वाली जगह पर रख दें.