18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HORN PLEASE! सऊदी अरब में महिलाओं के वाहन चलाने से प्रतिबंध हटा

रियाद: सऊदी अरब ने अपने कानून में ऐतिहासिक सुधार करते हुए महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है, जिससे महिलाओं ने दशकों में पहली बार वाहन चलाने का जश्न मनाया. रूढ़िवादी देश में उदारता और आधुनिकता लाने की शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की कोशिशों के तहत यह प्रतिबंध समाप्त किया […]

रियाद: सऊदी अरब ने अपने कानून में ऐतिहासिक सुधार करते हुए महिलाओं के वाहन चलाने पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है, जिससे महिलाओं ने दशकों में पहली बार वाहन चलाने का जश्न मनाया.

रूढ़िवादी देश में उदारता और आधुनिकता लाने की शहजादा मोहम्मद बिन सलमान की कोशिशों के तहत यह प्रतिबंध समाप्त किया गया है.

मध्यरात्रि प्रतिबंध हटाये जाने के तुरंत बाद रियाद और अन्य शहरों में महिलाओं ने अम्बर रंग की रोशनी से सराबोर सड़कों पर जुटना शुरू कर दिया.

टॉकशो मेजबान और लेखिका समर अल्मोग्रेन ने कहा, वह पक्षी की तरह आजाद महसूस कर रही हैं. गौरतलब है कि सऊदी अरब में दशकों से महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ था.

सऊदी अरब ने इस महीने की शुरुआत से ही महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना शुरू कर दिया था. प्रतिबंध हटने के कुछ ही मिनट बाद खुद कार चला कर दफ्तर पहुंची सऊदी अरब की टीवी प्रेजेंटर सबिका अल-दोसारी का कहना है, यह सऊदी की सभी महिलाओं के लिए ऐतिहासिक पल है.

इस कदम से कहीं आने-जाने के मामले में पुरुष वाहन चालकों या परिवार के पुरुष सदस्यों पर महिलाओं की निर्भरता कम होगी. साथ ही ड्राइवर पर खर्च होने वाले धन की भी बचत होगी.

अरबपति सऊदी राजकुमार अल-वालीद बिन तलाल ने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उनकी बेटी रीम ने परिवार की एक एसयूवी चलायी, जिसमें पिछली सीट से उनकी पोतियां सराहना कर रही थी.

उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की गयी एक वीडियो में कहा, अब महिलाओं की स्वतंत्रता है. कार्यकर्ता हाला अल-दोसारी ने ट्वीट किया, गिरफ्तारी के भय के बिना अपने देश में पहली बार वाहन चलाकर सऊदी की महिलाओं ने उत्साह, आत्मविश्वास और गर्व जाहिर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें