22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमन व दीव भुला देंगी आपकी सारी परेशानियां

रश्मि चंद्र, ट्रैवलर दमन और दीव. एक ऐसा शहर जो आपकी सारी परेशानियों को भुला दे. आपको हंसना और खेलना सीखा दे. जीवन में सुकून भर दे. जी हां मैं बात कर रही हूं अहमदाबाद से 520 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर दमन की. एक ऐसा शहर जो समुद्र की चादर ओढ़े भी है […]

रश्मि चंद्र, ट्रैवलर

दमन और दीव. एक ऐसा शहर जो आपकी सारी परेशानियों को भुला दे. आपको हंसना और खेलना सीखा दे. जीवन में सुकून भर दे. जी हां मैं बात कर रही हूं अहमदाबाद से 520 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर दमन की. एक ऐसा शहर जो समुद्र की चादर ओढ़े भी है और नहीं भी. इस शहर की खास खासियत यही है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और इस दृश्य का आनंद उठाते हैं. मैं भी उन लोगों में से एक थी जो दमन और द्वीप घूमने गयी थी. मुझे यह शहर बहुत ही साफ और सुंदर दिखा.
यहां के लोग और उनका व्यवहार दोनों ही बहुत अच्छा लगा. खाने की अगर बात करे तो यहां का खाना और पीना दोनों ही मशहूर है. मैं इन सबके बारे में आपको विस्तार से बताऊंगी उससे पहले आपको दमन के मशहूर जगहों के बारे में बताती हूं.
दमन के दोनों भागों में है समुंद्र तट
दमन के दोनों भागों के अपने-अपने समुद्र तट है. मोटी दमन और नानी दमन. दमन में गुजराती भाषा व्यापक स्तर पर बोली जाती है. जिसका प्रभाव आप यहां के स्थानों के नाम पर देख सकते हैं. जैसे कि मोटी दमन और नानी दमन गुजराती में मोटी यानी बड़ा और नानी यानी छोटा होता है. मोटी दमन में जैमपोरे समुद्र तट है उसी प्रकार नानी दमन में देविका समुद्र तट है. जो यहां का बहुत ही प्रसिद्ध समुद्र तट है. अगर आपने गोवा का समुद्र तट कभी देखा है तो आप इसे कि सी भी रूप में समुद्र तट नहीं कहेंगे. जब इस क्षेत्र में समुद्र का ज्वार कम होता है तो आप इस तट पर पानी के नीचे कैद रहने वाले चट्टानी जमीन देख सकते हैं. चट्टानों की इस भूल भूलैया से गुजरते हुए आप चाहे तो इन चट्टानों पर बैठ कर समुद्र का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. तट पर आती जाती इन लहरों को देखते हुए कुछ समय अपने साथ बीता सकते हैं.
यहां खाने-पीने का है बेहतर इंतजाम
इस शहर की एक ऐसी वि शेषता है. यह गुजरात में होकर भी गुजरात से बाहर है. केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते ये गुजराती समाज के लिए वीकेंड पर पार्टी की एकमात्र मंजिल है. यहां न केवल खाने- पीने की अनगिनत जगह है बल्कि एक पांच सितारा होटल है जहां जुआ खेलने की पूरी आजादी है. अगर खाने-पीने की बात करे तो सी-फूड दमन की खासियत है. लोग यहां अपने दोस्तों, रिश्ते दारों और अपने परिवार के साथ आते हैं और सी फूड के साथ वि यर का भी खुल कर आनंद उठाते हैं. इन सबके अलावा यहां खाने-पीने के लि ए बहुत से रेस्टोरेंट और दावा है. बात अगर ढावा की हुई है तो आपको बता दूं कि दमन आये और ‘वीरे दे ढावा’ ना जाये तो आपकी दमन की यात्रा अधूरी रह जायेगी.
सोमनाथ महादेव मंदिर में दिखती है भक्तों की आस्था
दबेल गांव स्थित एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. ‘सोमनाथ महादेव मंदिर’ इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है. यह मंदिर छोटा मगर सुंदर है. प्रार्थना के लिए यहां बहुत से लोग आते हैं. इसकी स्था पना से जुड़ी अनगिनत कहानियां है. यह मंदिर 1974 में स्थापित हुई थी. काफी साल हो जाने के बावजूद इस मंदिर की देख-रेख में कोई कमी नहीं हुई है. मंदिर के अंदर की साज-सज्जा देख कर आपको आश्चर्य होगा की यह मंदिर इतना पुराना नहीं हो सकता मगर यह सच है.

कदैया लेक गार्डन में करें खूब मस्ती
मस्ती और आनंद से भरा दिन बिताना हो तो आप कदैया लेक गार्डन जा सकते हैं. यह नानी दमन के कदैया गांव के पास है. इस गार्डन की दिलचस्प बात यह है कि इस गार्डन के पास सक सुरंभ झील भी देख सकते हैं. इसके अलावा जंपर-वोट, कंप्यूटर गेम खिलौना ट्रेन काफी कुछ मनोरंजन की चीजें आपको देखने को मिलेगी. अगर आपको इस दौरान मस्ती करते-करते भूख लग जाये तो यहां खाने-पीने के लिए भी बहुत सी रेस्टो रेंट मिलेगी. देखा जाये तो यह खास कर छोटे बच्चों के लि ए बहुत ही अच्छी जगह है, यहां बच्चे बहुत मजा करते हैं. इस शहर की सबसे अच्छी बात यह है कि साल में किसी भी समय में जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें