Research: दिमाग का यह हिस्सा तय करता है कि आप शेयर खरीदेंगे या नहीं

बर्लिन : वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क में ऐसे भागों की पहचान की है, जो लोगों को स्टॉक खरीदने से सावधान करते हैं. एक अध्ययन में कहा गया है कि लंबी अवधि में होनेवाले लाभ की अपेक्षाओं के बावजूद कई लोग निवेश के जोखिमपूर्ण रूपों को अपनाने से क्यों संकोच करते हैं. जर्मनी में बोन विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 9:00 PM

बर्लिन : वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क में ऐसे भागों की पहचान की है, जो लोगों को स्टॉक खरीदने से सावधान करते हैं. एक अध्ययन में कहा गया है कि लंबी अवधि में होनेवाले लाभ की अपेक्षाओं के बावजूद कई लोग निवेश के जोखिमपूर्ण रूपों को अपनाने से क्यों संकोच करते हैं.

जर्मनी में बोन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अभिनव तरीके से सामाजिक आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और तंत्रिका विज्ञान डाटा इकट्ठा किया. उन्होंने 29 से 50 साल के कुल 157 पुरुषों से संबंधित विषयों की जांच की.

जर्नल साइंटिफिक रिपोटर्स में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया है कि ‘इंटीरियर इंसुलर’ के कॉर्टिकल भाग उन लोगों के बीच अधिक सक्रिय है, जो स्टॉक कारोबार नहीं करते हैं.

बॉन विश्वविद्यालय के डॉक्टोरल छात्र अलेक्जेंडर निकलॉस हाउसलर ने कहा, इस उम्र समूह में, हम यह मान सकते है कि सभी प्रतिभागियों को वित्तीय निवेश का कुछ अनुभव तो है जो उनके निर्णयों को अधिक यथार्थवादी बनाते हैं.

प्रतिभागियों ने पहले अपनी आर्थिक स्थिति, अपने निवेश व्यवहार और जोखिम उठाने की अपनी इच्छाओं पर सवालों के जवाब दिये.

Next Article

Exit mobile version