ऐसा करने से बढ़ सकता है आपका बीपी

आपको यदि टाइ पहनना बहुत पसंद है, तो इस खबर पर आपको ध्यान देना होगा. हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, टाइ पहनने से आपका बीपी यानी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, यहां तक कि अंधेपन का शिकार भी हो सकते हैं. इस स्टडी का शीर्षक था, क्या आपको नेक टाइ पहनना छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 8:08 AM

आपको यदि टाइ पहनना बहुत पसंद है, तो इस खबर पर आपको ध्यान देना होगा. हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक, टाइ पहनने से आपका बीपी यानी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है, यहां तक कि अंधेपन का शिकार भी हो सकते हैं. इस स्टडी का शीर्षक था, क्या आपको नेक टाइ पहनना छोड़ देना चाहिए? इस स्टडी का मकसद इस बात की जांच करना था कि आखिर नेक टाइ का लोगों पर क्या और कैसा असर पड़ता है.

इस स्टडी के लिए 30 वॉलंटियर्स को शामिल किया गया था. इनमें से एक ग्रुप के लोगों को नेक टाइ पहनने को दी गयी, जबकि दूसरा ग्रुप बिना टाइ वाला था. इन दोनों ग्रुप्स के लोगों का एमआरआइ स्कैन किया गया, जिसके बाद दोनों ग्रुप्स के बीच काफी अंतर पाया गया. जब टाइ थोड़ी टाइट होती है, तो सेरेब्रल ब्लड फ्लो में 7.5 प्रतिशत की कमी हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version