नये-नवेले ट्रेंड के नथ, लाल जोड़े पर जंचेगी ये सिल्वर नथ
मोनिका शर्मा कई लोगों को लगता है कि लाल जोड़े पर सिल्वर नथ नहीं अच्छी लगेगी. ऐसा नहीं है. शादी के लाल जोड़े पर सिल्वर ज्वेलरी भी खूब फबती है. यह दुल्हन को महारानियों वाला लुक देती है. हल्की होने की वजह से इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. कुंदन ज्वेलरी की है […]
मोनिका शर्मा
कई लोगों को लगता है कि लाल जोड़े पर सिल्वर नथ नहीं अच्छी लगेगी. ऐसा नहीं है. शादी के लाल जोड़े पर सिल्वर ज्वेलरी भी खूब फबती है. यह दुल्हन को महारानियों वाला लुक देती है. हल्की होने की वजह से इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है.
कुंदन ज्वेलरी की है अपनी शान
कुंदन की चमक दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. ऐसे में अगर आप कुंदन की ज्वेलरी नहीं ले पायी हैं, तो निराश होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं हैं. ज्वेलरी चाहे जैसी भी हो उसपर आप सिर्फ कुंदन की नथ पहन कर ही अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
राजस्थानी नथ देगा रॉयल लुक
अगर आप एक राजस्थानी दुल्हन हैं या फिर आप अपने लुक में राजस्थानी अंदाज़ चाहती हैं तो राजस्थानी लुक की नथ ट्राइ करें. यह आपका रॉयल लुक देगी.
बड़ी नथ नहीं पसंद, तो छोटी पहनें
अगर आपको बड़ी नथ का शौक नहीं है, तो इस तरह की छोटी-सी नथ भी आप ले सकती हैं. इसमें लगी छोटी-छोटी मोतियोंवाली लड़ियां इसकी खूबसूरती को बढ़ा देती हैं.
बाकी ज्वेलरी से मैचिंग हो नथ
हैवी ज्वेलरी पहनने का शौक रखती हैं, तो आपकी नथ भी ज्वेलरी को मैच करती हुई होनी चाहिए. नथ की डिजाइन हेवी हो और वह दिखने में उतनी ही रॉयल भी हो. गोल्ड लहंगे पर सिल्वर ज्वेलरी भी एक यूनिक स्टाइल है. ऐसे में अगर दुल्हन की नथ में पंख फैलाये मोर का डिजाइन बना हो, तो बाकी ज्वेलरी पर किसकी नजर जायेगी, क्योंकि यह नथ दिखने में काफी स्टाइलिश लगती है.
दुनियाभर में मशहूर है उत्तराखंड की पारंपरिक नथ
उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा पहने जानेवाले पहाड़ी नथ/नथूली उनके श्रृगांर का अहम हिस्सा है. उत्तराखंडी नथ दो प्रकार की होती हैं- कुमाऊंनी नथ और गढ़वाली नथ.
कुमाऊंनी नथ आकार में काफी बड़ी होती है लेकिन इस पर डिजाइन कम होता है. टिहरी गढ़वाल की नथ सोने की बनती है और उस पर की गई चित्रकारी उसे दुनिया भर में मशहूर है. यह आकार में बड़ी होती है.
इसमें रुबी और मोती की सजावट होती है. आजकल बड़ी नथ के अलावा छोटी नथ और नोज़ पिन पहनने का भी चलन है. मान्यता है कि परिवार जितना संपन्न होगा, महिला की नथ उतनी ही भारी और बड़ी होगी.