वजाइनल ट्रीटमेंट कराना है खतरनाक, जानें क्या हो सकता है नुकसान
महिला जननांग (वजाइना) का ट्रीटमेंट सिर्फ जवानी पाने की इच्छा के लिए कराना खतरनाक साबित हो सकता है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने वजाइनल रिजुवनेशन को नुकसानदेह बताया है. एफडीए ने पाया है कि कई कंपनियां महिला जननांग का इलाज करने से जुड़े उपकरण बाजार में ला रही हैं. ये कंपनियां रजोनिवृत्ति, पेशाब […]
महिला जननांग (वजाइना) का ट्रीटमेंट सिर्फ जवानी पाने की इच्छा के लिए कराना खतरनाक साबित हो सकता है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने वजाइनल रिजुवनेशन को नुकसानदेह बताया है.
एफडीए ने पाया है कि कई कंपनियां महिला जननांग का इलाज करने से जुड़े उपकरण बाजार में ला रही हैं. ये कंपनियां रजोनिवृत्ति, पेशाब मार्ग से संबंधित असंयत और यौन-क्रिया संबंधी विकार के लक्षणों का उपचार करने का दावा करती हैं. इस प्रकिया में लेजर का इस्तेमाल कर और अन्य ऊर्जा संबंधी उपकरणों से योनि के ऊतकों को या तो नष्ट कर दिया जाता है या फिर उनको नया आकार प्रदान किया जाता है.
FDA कमिश्नर स्कॉट गोटलीब ने कहा है कि इन उत्पादों से गंभीर खतरा पैदा होता है. हमें बड़ी चिंता है कि महिलाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. FDA के अनुसार इन डिवाइसेज में जिस तरह के लेजर या फिर रेडियोफ्रिक्वेंसी तरंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उन्हें सिर्फ लाइसेंस्ड गाइनैकॉल्जिस्ट ही इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी कैंसर बनाने वाले टिश्यू और गुप्तांग में होनेवाले मस्से का इलाज करने के लिए.
उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं के गुप्तांग में होने वाला सूखापन, खुजली, ढीलापन या इंटरकोर्स के दौरान होने वाले दर्द जैसी समस्याओं के इलाज के लिए लेजर या रेडियोफ्रिक्वेंसी तरंगों का इस्तेमाल को FDA ने मंजूरी नहीं दी है.