हेल्थ पर नजर रखेगी बैंडेज, जानें
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के विशेषज्ञों ने 3डी स्मार्ट बैंडेज तैयार किया है, जो सांस लेने से लेकर आंखों व दिल-दिमाग की हर गतिविधि को मॉनिटर कर सकती है. इसे छाती या फिर बाजू पर पहनने पर यह इसीजी की तरह काम करती है और हार्ट सिग्नल्स रेकॉर्ड करती है. जबकि स्ट्रेचेबल बैंडेज को माथे पर […]
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के विशेषज्ञों ने 3डी स्मार्ट बैंडेज तैयार किया है, जो सांस लेने से लेकर आंखों व दिल-दिमाग की हर गतिविधि को मॉनिटर कर सकती है. इसे छाती या फिर बाजू पर पहनने पर यह इसीजी की तरह काम करती है और हार्ट सिग्नल्स रेकॉर्ड करती है.
जबकि स्ट्रेचेबल बैंडेज को माथे पर बांधे जाने से ब्रेन सिग्नल्स को रेकॉर्ड करती है और सिर के एक तरफ लगाने से आंखों की पुतलियों को मॉनिटर करती है. नेचर इलेक्ट्रोनिक्स जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, बैंडेज में चार लेयर हैं और हर लेयर एक सिलिकन इलास्टोमीटर सब्सट्रेट पर बनी है. यह छह माह से ज्यादा काम कर सकती है. सांस लेने की प्रक्रिया, स्किन टेम्प्रेचर को भी रेकॉर्ड करती है