17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राखी का प्यार बहना को देने को भाई तैयार, ऑनलाइन गिफ्ट का भी बढ़ रहा चलन

पटना: भाई और बहन के रिश्तों से जुड़े खास त्योहार की आहट शहर में दिख रही है. बाजार राखी की दुकानों से सज चुका है. हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी हो रही है. बहन भाई की पसंद की राखियां खरीदने में बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर राखी नजदीक आते ही अपनी बहनों के लिए […]

पटना: भाई और बहन के रिश्तों से जुड़े खास त्योहार की आहट शहर में दिख रही है. बाजार राखी की दुकानों से सज चुका है. हर तरफ रंग-बिरंगी राखियों की खरीदारी हो रही है. बहन भाई की पसंद की राखियां खरीदने में बिजी हैं. वहीं दूसरी ओर राखी नजदीक आते ही अपनी बहनों के लिए पसंद के गिफ्ट देने की तैयारी कर रहे हैं. शहर में कई ऐसे भाई हैं, जो अपनी बहन की पसंद का खासा ख्याल रखते हुए शॉपिंग कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग बहन की जरूरत को देखते हुए खरीदारी कर रहे हैं, ताकि रक्षा बंधन पर राखी बांधने पर स्पेशल गिफ्ट दे सकें. इस बारे में कई भाइयों ने बताया कि रक्षा बंधन प्यार और स्नेह का त्योहार है. ऐसे में बहनों को कुछ अच्छा गिफ्ट देना तो बनता है. अश्वनी कुमार राय की रिपोर्ट

भाइयों का इमोशन भी जुड़ा होता है
रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के रिश्तों में मिठास लाता है. इसलिए रक्षा बंधन नजदीक आते भाइयों का इमोशन भी बढ़ने लगता है. क्योंकि यह त्योहार खुशियों के साथ-साथ इमोशन से भी जुड़ा होता है. बचपन में एक साथ खेलने वाले भाई-बहन बड़े होकर अलग हो जाते हैं. भाई जॉब के लिए, तो बहन शादी के बाद ससुराल चली जाती है. ऐसे में रक्षा बंधन ही एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बहनों से मिलने का मौका मिलता है.

मिल रहे हैं आकर्षक उपहार
रक्षा बंधन को ध्यान में रखते हुए मार्केट में कई तरह के गिफ्ट मौजूद हैं. यहां बहन के लिए प्यार भरा मैसेज व कोटेशन डायरी, कॉफी मग, जिसमें बहन के बारे में कई तरह की बातें लिखी हुई हैं. वहीं म्यूजिकल टेडी . इसके अलावा चॉकलेट्स और टेडी से भरा हुआ बुके भी बिक रहा है, जिसे लड़कियां ज्यादा पसंद कर रही हैं. इसकी खरीदारी कर रहे अवीनित और विश्वजीत ने बताया कि इस त्योहार में बहनों की उत्सुकता बहुत ज्यादा बढ़ी रहती है.

पसंद के साथ जरूरत का ख्याल
रक्षाबंधन नजदीक आते मार्केट में भी चहल-पहल दिखनी शुरू हो जाती है. ऐसे में कई लोग अपनी बहन की जरूरत को देखते हुए भी गिफ्ट खरीद रहे हैं. इस बारे में शहर के कई लोगों ने बताया कि कई बहनें होती हैं, जो अपने भाई से कुछ नहीं मांगती हैं. इसलिए भाई की भी जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्हें गिफ्ट के रूप में ऐसी चीजें देनी चाहिए, जिन्हें उनकी जरूरत है. क्योंकि कई बार महिलाएं अपनी जरूरत पर न ध्यान देते हुए अन्य कामों में लगी रहती हैं. इसलिए राखी में कम से कम भाई उनकी कुछ जरूरत की चीजों पर गौर करते हुए गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसी चीजों से बहनों को खुशी मिलती है. इसलिए कई लोग अपनी बहन के लिए ड्रेस, परफ्यूम, मेकअप किट, पर्स, मोबाइल, वॉच जैसे चीजों को खरीद कर गिफ्ट कर रहे हैं.

ऑनलाइन गिफ्ट का भी बढ़ रहा चलन
रक्षा बंधन के अवसर पर कई दिनों पहले से ही जहां बहनें अपने परदेशी भाइयों को ऑनलाइन राखी भेज रही हैं, तो वही दूसरी ओर कई भाई भी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट भेजने में लगे हुए हैं. इस बारे में बोरिंग रोड के गौरव ने बताया कि मेरी बहन पुणे में रहती हैं. इस बार वह राखी में नहीं आ रही है. इसलिए बहन ने ऑनलाइन राखी भेजा है, जो मुझे मिल चुकी है. इसलिए मैंने भी बहन को राखी का उपहार ऑनलाइन भेजा है, जो उसे जरूर पसंद आयेगा. इस हाइटेक जमाने में जिस तरह से हाइटेक राखियां मिल रही हैं वहीं दूसरी ओर हाइटेक गिफ्ट भी मिल रहे हैं, जिसमें गिफ्ट के अलावा ऑनलाइन कार्ड, बुके व चॉकलेट जैसी चीजें भी उपलब्ध हैं.

इस तरह के गिफ्ट हैं मौजूद
स्पेशल हैंगिंग कोटेशन- 200 से 500 रुपये

राखी स्पेशल कॉफी मग- 200 से 600 रुपये

म्यूजिकल टेडी विथ चॉकलेट- 500 से 1200 रुपये

पर्स- 300 से दो हजार रुपये

परफ्यूम बॉक्स- 200 से 2500 रुपये

टेडीवियर- 200 से पांच हजार रुपये

फंकी ज्वेलरी- 250 से 1500 रुपये

टेडी व चॉकलेट बुके- 300 से एक दो हजार रुपये

फ्लावर पॉट – 200 से एक 1500 रुपये

कोटेशन बॉक्स- 100 से 400 रुपये

राखी स्पेशल ग्रिटिंग कार्ड- 50 से 500 रुपये

इन दिनों हमारे यहां जितने राखी के कलेक्शन हैं उससे अधिक राखी स्पेशल गिफ्ट में भी तरह-तरह के आइटम मिल रहे हैं. इसलिए यहां राखी के अलावा गिफ्ट की खरीदारी भी खूब हो रही है. कई भाई अपनी बहन के लिए कुछ इस्तेमाल की चीजें खरीद रहे हैं, तो कुछ लोग पहले ही इन चीजों की शॉपिंग कर लेते हैं, ताकि लेटेस्ट कलेक्शन मिल पाये.
सरिता , स्टाफ, आर्चीज गैलरी

रक्षा बंधन के गिफ्ट के लिए कई दिनों से बुकिंग हो रही थी. ऐसे में कई लोग छोटे गिफ्ट खरीद रहे हैं, तो लोगों बड़े साइज की बुके, टेडी व चॉकलेट्स पसंद है. यहां हर साइज में गिफ्ट पैक किया हुआ है. वही कई गिफ्ट स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किया जाता है.
राकेश, ओनर, फ्लावर ओरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें