Research: बुढ़ापे में खुशी से होती है उम्र लंबी

सिंगापुर : प्रसन्न रहने वाले बुजुर्ग लोग लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं. जी हां, यह जानकारी एक नये अध्ययन में सामने आयी है. अध्ययनकर्ताओं के इस समूह में भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल है. ‘एज एंड एजिंग’ नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के सर्वेक्षण में 4,478 लोगों को शामिल किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 5:52 PM

सिंगापुर : प्रसन्न रहने वाले बुजुर्ग लोग लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं. जी हां, यह जानकारी एक नये अध्ययन में सामने आयी है. अध्ययनकर्ताओं के इस समूह में भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल है.

‘एज एंड एजिंग’ नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के सर्वेक्षण में 4,478 लोगों को शामिल किया गया था. 2009 में शुरू किया गया अध्ययन 31 दिसंबर 2015 तक जारी रहा.

इसमें शुरू में खुशी और बाद में किसी भी कारण से मौत की संभावना के बीच संबंधों का अध्ययन किया गया. सिंगापुर में ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल के सहायक प्रोफेसर राहुल मल्होत्रा ने कहा, तथ्यों से संकेत मिला है कि प्रसन्नता में थोड़ी सी बढ़ोतरी भी बुजुर्ग लोगों को दीर्घायु बनाने में लाभकारी हो सकती है.

मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह से खुशी या मनोवैज्ञानिक तंदुस्ती को बनाये रखने या सुधारने वाली व्यक्तिगत स्तर की गतिविधियों के साथ-साथ सरकारी नीति और कार्यक्रम से बुजुर्ग लोग दीर्घायु हो सकते हैं. इस सर्वेक्षण को सिंगापुर में रहने वाले 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों पर केन्द्रित रखा गया.

Next Article

Exit mobile version