जानें दादी-नानी के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय. दांत की समस्या हो या मुंह […]
दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय.
दांत की समस्या हो या मुंह में घाव हो, अमरूद के ताजे पत्ते यानी हल्के हरे रंग के छोटे पत्ते धोकर दर्द वाले दांत के पास चबा सकते हैं या उबाल कर इसके पानी से कुल्ला करें. आपको जल्दी आराम मिलेगा.
एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर लहसुन मसूड़े के रोगों में कारगर है. एक कली को दर्द वाले दांत पर रखें और चबाते रहें. 10 से 15 मिनट में आराम होने लगेगा.
पाचन, पोषण, गैस और अल्सर के इलाज में काली मिर्च के फायदे हैं. दूध में काली मिर्च मिलाकर लेने से लाभ होता है. हींग गैस की तकलीफ में रामबाण इलाज है. एक गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर दिन में 3 बार लेने से गैस की गंभीर अवस्था में भी लाभ होता है.