विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट में कहा, भारत में डॉक्टरों की कमी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया था कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और डॉक्टरों की भारी कमी है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब और गोवा में डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त है, फिर भी वहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कमी है. WHO के […]
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया था कि भारत में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और डॉक्टरों की भारी कमी है. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब और गोवा में डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त है, फिर भी वहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कमी है.
WHO के अनुसार, हजार लोगों की आबादी पर एक डॉक्टर होना जरूरी है, बावजूद इन छह राज्यों में के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में काम करनेवाले डॉक्टर किसी भी ऐसे राज्य में ट्रांसफर लेने के लिए तैयार नहीं, जहां डॉक्टरों की भारी कमी है. तमिलनाडु में हजार लोगों की आबादी पर सिर्फ चार ही डॉक्टर हैं, वहीं दिल्ली में उत्तराखंड के मुकाबले, हजार लोगों की आबादी पर डॉक्टरों की डेन्सिटी 3 है.