नन को वेश्या बताने वाले विधायक को महिला आयोग ने भेजा नोटिस
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल के निर्दलीय विधायक पीजी जॉर्ज के एक बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. आयोग ने विधायक के विवादित बयान को निंदनीय, आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. गौरतलब है कि शनिवार को विधायक ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने केरल के निर्दलीय विधायक पीजी जॉर्ज के एक बयान को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. आयोग ने विधायक के विवादित बयान को निंदनीय, आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है.
The Commission strongly condemns the objectionable and derogatory statements made by the MLA and has issued summons to him: National Commission for Women on Kerala Independent MLA PC George calling rape victim nun a prostitute pic.twitter.com/k3Y9AtJB3Q
— ANI (@ANI) September 10, 2018
गौरतलब है कि शनिवार को विधायक ने जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिये थे. इतना ही नहीं विधायक ने नन को वेश्या तक करार दिया था. नन का आरोप है कि बिशप ने कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया.
नन के इस आरोप पर विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा- ‘इसमें किसी को कोई शक नहीं कि नन वेश्या है. 12 बार उसने मजे लिए और 13वीं बार यह बलात्कार हो गया? विधायक का कहना था कि जब नन के साथ पहली पहली बार रेप हुआ तो उसने शिकायत क्यों नहीं की?