जानें दादी-नानी के घरेलू नुस्खे

दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय. दालचीनी गैस की समस्या से निजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 8:37 AM

दैनिक जीवन में लोग कई छोटी-छोटी समस्याओं का सामना करते हैं और इलाज के तौर पर एलोपैथिक दवाएं लेते हैं. इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है, जबकि बुजुर्गों के बताये कई नुस्खे हैं, जो सदियों से आजमाये जा रहे हैं और बेहद प्रभावी भी हैं. जानिए कुछ उपाय.

दालचीनी गैस की समस्या से निजात दिलाने में मददगार है. दालचीनी को पानी में उबालकर, ठंडा कर लें और सुबह खाली पेट पीएं. इसमें शहद मिलाकर भी पी सकते हैं.

ब्लैक हेड्स खत्म करने के लिए आधा चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच नीबू का रस मिलाएं. इसे हल्के से नाक पर लगाएं और 15 मिनट छोड़ दें. फिर चेहरे को पानी से धो लें. ब्लैक हेड्स हटाने के साथ ऑयली स्किन के लिए भी काफी अच्छा है.

पैर की अंगुली में फंगस है, तो आप पानी में एक सेब का सिरका डालें और उसमें पैर को डुबो दीजिए. आप चाहे तो सीधे भी लगा सकते हैं. इसकी हल्की एसिडिक प्रकृति संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार है.

Next Article

Exit mobile version