ट्रेंडी ज्वेलरी से ऐसे पाएं फ्यूजन लुक

मोनिका अग्रवाल आजकल इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करने का चलन है. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी देते हैं. फैशन जगत में ऐसे लुक को ही फ्यूजन लुक कहा जाता है. जानें ऐसे कुछ ट्रेंडी ज्वेलरी के बारे में. ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आजकल मार्केट में एक-से-एक ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी देखने मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 6:40 AM
मोनिका अग्रवाल
आजकल इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्रेंडी ज्वेलरी कैरी करने का चलन है. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी देते हैं. फैशन जगत में ऐसे लुक को ही फ्यूजन लुक कहा जाता है. जानें ऐसे कुछ ट्रेंडी ज्वेलरी के बारे में.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
आजकल मार्केट में एक-से-एक ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी देखने मिल रही है. पुराने स्टाइल से इतर इन ज्वेलरीज को अब नये रूप में पेश किया जा रहा है, जैसे- ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी में बने पदों को और पेंडेंट को ऊन के धागों में पिरोया जाता है. इसके अलावा ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर से बने कड़ों को, हाथी दांत से बने कड़ों और मोतियों से बनी ज्वेलरी के साथ भी पहना जाता है. यह राजस्थानी लुक देता है. ऐसी ज्वेलरीज में इयर कफ का भी ट्रेंड जोरों पर है, जो आपकी खूबसूरती बढ़ा देता है.
कड़ा
आपके अपीयरेंस को निखारने हाथों में पहने जानेवाले कड़ों की अहम भूमिका होती है. कड़े बरबस ही लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो ऐसे कड़े चुनें, जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाएं. आजकल वुलन और मोती से बने कड़ों का ट्रेंड है. आप चाहें, तो गोल्डन के साथ सिल्वर कड़ों का कॉन्बिनेशन बना कर भी पहन सकती हैं या फिर अपनी ड्रेस के कलर से मैच करते हुए कड़े चुन सकती हैं.
कंठा हार
कंठा हार वैसे तो काफी पुराना स्टाइल है. पुराने जमाने में रानियों के श्रृंगार का यह अहम हिस्सा हुआ करता था. लेटेस्ट ट्रेंड के कंठा हार में मेटल से बने मोतियों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें ऊन के धागों में पिरो कर, पेंडेंट के साथ कैरी कर सकती हैं.
वेस्ट बेल्ट
वेस्ट बेल्ट या कमरधनी ऐसी ज्वेलरी है, जो आपके साथ-साथ आपके लोअर्स की खूबसूरती भी बढ़ा देती है. बाजार में इन दिनों कई तरह की वेस्ट बेल्ट उपलब्ध हैं. इनमें ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर के साथ-साथ वुलन बेल्ट, मिरर वर्क बेल्ट भी एवेलेबल हैं. इसे पहनने से कमर पतली नजर आती है और वह सुंदर भी दिखती है.
वुलन ज्वेलरी
आजकल वुलन ज्वेलरी का ट्रेंड जोरों पर है. ये आमतौर पर हैंडमेड होती है. इनमें डिजाइनर पैच पर हाथों से मोती का काम किया जाता है. साथ में वुलन से बने लटकन लगे होते हैं, जो कि अपने आप में बेहद खूबसूरत दिखते हैं.
डैंगलर्स एंड ड्रॉप्स
दीपिका पादुकोण की मूवी से शुरू हुआ यह ट्रेंड आज तक चलन मे है. इस ज्वेलरी में चांद के आकार के कानों के झुमके ट्रेंड में हैं, जो आकार में काफी बड़े होते हैं. ये झुमके कानों की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. कपड़ों की फैशन की तरह ज्वेलरी ट्रेंड भी बदलता रहता है, लेकिन कुछ ज्वेलरी ऐसी होती हैं जिनका क्रेज हमेशा बना रहता है. इनमें झुमकों से लेकर नये डिजाइन के चोकर, नेकलेस, मांग टीका, अलग-अलग तरह के कड़े आदि महिलाओं में प्रचलित हैं.

Next Article

Exit mobile version