15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health News: दही से बने फूड प्रोडक्ट्स में सॉफ्ट ड्रिंक्स से ज्यादा शुगर…

लंदन : एक नये शोध में बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है कि दही से बने उत्पाद, खासतौर पर बच्चों के लिए बनाये गये उत्पादों में सॉफ्ट ड्रिंक्स की तुलना में ज्यादा शर्करा हो सकती है. इससे बच्चों में मोटापा और दांत खराब होने का खतरा है. दही तथा अन्य दुग्धोत्पादों को स्वास्थ्य वर्धक […]

लंदन : एक नये शोध में बेहद चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है कि दही से बने उत्पाद, खासतौर पर बच्चों के लिए बनाये गये उत्पादों में सॉफ्ट ड्रिंक्स की तुलना में ज्यादा शर्करा हो सकती है.

इससे बच्चों में मोटापा और दांत खराब होने का खतरा है. दही तथा अन्य दुग्धोत्पादों को स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है. इन्हें अच्छे बैक्टीरिया का बेहतरीन स्रोत तो माना ही जाता है. साथ ही, इनमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयोडीन और विटामिन बी भी होते हैं.

ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय और सरी विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं नें 2016 अक्टूबर और नवंबर में ब्रिटेन के पांच प्रमुख ऑनलाइन सुपरमार्केट शृंखला में मिलने वाले दही और दही से बने कम से कम 900 उत्पादों के पौष्टिक तत्वों का आकलन किया.

इन उप्तादों को आठ श्रेणियों में बांटा गया. कम वसा और कम शर्करा को यूरोपीय संघ नियामकों के मुताबिक वर्गीकृत किया गया. आकलन में पता चला कि नेचुरल और ग्रीक योगर्ट को छोड़ सभी श्रेणी के उत्पादों में शर्करा की औसत मात्रा काफी ज्यादा थी.

शोधकर्ताओं का कहना है कि दही से बने सभी उत्पाद उतने स्वास्थ्यवर्धक नहीं होते जितना उपभोक्ता उन्हें समझते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें