50 की उम्र के बाद प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक
-100 में एक व्यक्ति होते हैं प्रोस्टेट कैंसर के मरीज जमशेदपुर : झारखंड में सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर के मरीज मिल रहे हैं. इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह बीमारी सबसे ज्यादा पायी जा रही है. उक्त बातें बुधवार को बाराद्वारी स्थिति एक होटल में प्रोस्टेट कैंसर जागरुकता माह के अवसर […]
-100 में एक व्यक्ति होते हैं प्रोस्टेट कैंसर के मरीज
जमशेदपुर : झारखंड में सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर के मरीज मिल रहे हैं. इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में यह बीमारी सबसे ज्यादा पायी जा रही है. उक्त बातें बुधवार को बाराद्वारी स्थिति एक होटल में प्रोस्टेट कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि लोगों को प्रोस्टेट कैंसर की जानकारी काफी लास्ट समय में होती है. जिससे डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचने में काफी देर हो जाती है. सही समय पर लोगों को इसकी जानकारी हो इसको लेकर दुनिया भर में सितंबर माह को प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है.
इस दौरान सभी लोगों को प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है. उन्होंने कहा कि साकची स्थित यूरोलॉजी क्लीनिक में इलाज कराने आने वाले मरीजों को इसके प्रति जागरूक करने के साथ ही पंपलेट भी दिये जा रहे हैं. जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रोस्टेट कैंसर दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर है. प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को सबसे अधिक होता है. प्रोस्टेट कैंसर प्रोस्टेट में होनेवाली एक खतरनाक गांठ है. जैसे-जैसे पुरूषों की उम्र बढ़ती है. उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा बढ़ता जाता है.
करीब 60 प्रतिशत प्रोस्टेट कैंसर का पता पुरुषों की उम्र 65 से अधिक होने पर चलता है. उन्होंने कहा कि इसका सर्जरी या रेडियोलॉजी से इलाज किया जाता है.
प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
बार-बार पेशाब होना
पेशाब की कमजोर धार
पेशाब में खून आना
पाचन तंत्र पर नियंत्रण नहीं होना
पीठ, छाती या टांगों में दर्द होना