17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बच्चा नहीं रहा दिल, तेजी से हो रहा है बूढ़ा, जानें क्या है सबसे बड़ी वजह

जयपुर : नींद हमेशा ही पूरी और गहरी होनी चाहिए. अन्यथा वह हमारे दिल को समय से पहले बूढ़ा कर देती है. एक ताजा अध्ययन के अनुसार, पिछले 50 बरस में हमारी औसत नींद में डेढ़ घंटे की कमी आयी है. हृदय के लिए सबसे खतरनाक कारकों में नींद की कमी पहले नंबर पर है. […]

जयपुर : नींद हमेशा ही पूरी और गहरी होनी चाहिए. अन्यथा वह हमारे दिल को समय से पहले बूढ़ा कर देती है. एक ताजा अध्ययन के अनुसार, पिछले 50 बरस में हमारी औसत नींद में डेढ़ घंटे की कमी आयी है.

हृदय के लिए सबसे खतरनाक कारकों में नींद की कमी पहले नंबर पर है. वह दिल को समय से पहले बूढ़ा कर हमारे स्वस्थ रहने की उम्मीदों को आशंका में बदल देती है.

जयपुर के नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने विश्व हृदय दिवस के मद्देनजर एक अध्ययन किया. इस अध्ययन में पाया गया कि अपर्याप्त नींद, नियमित व्यायाम का अभाव, मधुमेह, धूम्रपान और उच्च रक्तचाप हमारे हृदय के लिए सबसे खतरनाक कारक हैं.

इसमें भी नींद में कमी-बेसी को हृदय के लिए सबसे खतरनाक माना गया.

एक दिन में कितने घंटे सोना है जरूरी

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल चौधरी के अनुसार, इस अध्ययन में पाया गया कि हर दिन सात घंटे से कम और नौ घंटे से ज्यादा सोने वालों के हृदय को सबसे अधिक खतरा है. यानी उनमें कोरोनरी हार्ट डिजीज (सीएचडी) की आशंका ज्यादा है.

डॉ चौधरी ने कहा कि बदलती जीवनशैली और खानपान के बीच आधी-अधूरी नींद या बहुत ज्यादा सोना हमारे हृदय को, हमारे शरीर से पहले ही बूढ़ा कर रहा है, जो बहुत ही खतरनाक संकेत है.

अस्पताल में पिछले दो महीने में 576 लोगों परकियेगये एक अध्ययन में पाया गया कि आधे से अधिक लोगों का हृदय उनकी खुद की उम्र से 10-33 साल अधिक बूढ़ा हो चुका है.

हाल ही में एक अध्ययन में कहा गया था कि हमारी औसत नींद में बीते 50 साल में लगभग डेढ़ घंटे की कमी आयी है. यानी हम अब तुलनात्मक रूप से कम सोते हैं.

दिल को स्वस्थ रखने के लिए क्या करें

डॉ चौधरी ने कहा कि स्वस्थ हृदय के लिए पर्याप्त और अच्छी नींद बहुत मायने रखती है. अच्छी नींद से मतलब है कि आदमी सुकून से सोये. उसकी नींद इतनी गहरी हो कि मोबाइल की बैटरी, व्हाटसएप के मैसेज और ई-मेल की चिंता उसमें खलल न डाल सके.

डॉक्टरों के अनुसार, हर दिन आधे घंटे का व्यायाम, शाम को चाय व काॅफी से दूरी और एक दिन में कम से कम सात घंटे की नींद हमारे दिल के स्वस्थ रहने के लिए काफी है.

उन्होंने कहा कि अगर हृदय स्वस्थ रहे, तो 75 साल से कम आयु के लोगों में दिल के दौरे और हृदयाघात के मामलों में 80 प्रतिशत तक कमी आ सकती है.

तेजी से बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले

देश में दिल की बढ़ती बीमारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2025 तक हार्ट अटैक से होने वाली मौत की दर 295 प्रति लाख आबादी होने का अनुमान है. ऐसी आशंका है कि साल वर्ष 2025 तक हृदयवाहिनी (कार्डियोवैस्क्यूलर) रोग सर्वाधिक जानलेवा (असंक्रामक) रोग बन जायेगा.

डॉक्टरों का कहना है कि चैन की नींद, हमारे हृदय को स्वस्थ रखते हुए उसकी उम्र बढ़ा सकती है, जो इंसान के स्वस्थ जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें