18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किसी को नहीं होगा अल्जाइमर!

टोरंटो : वैज्ञानिकों ने ऐसा कृत्रिम बुद्धिमता (AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एल्गोरिदम तैयार किया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमी के कारण अगले पांच साल में उसे अल्जाइमर होने का खतरा तो नहीं है. इन वैज्ञानिकों में से एक भारतीय मूल के हैं. कनाडा में […]

टोरंटो : वैज्ञानिकों ने ऐसा कृत्रिम बुद्धिमता (AI या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) एल्गोरिदम तैयार किया है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की सोचने-समझने की क्षमता में कमी के कारण अगले पांच साल में उसे अल्जाइमर होने का खतरा तो नहीं है. इन वैज्ञानिकों में से एक भारतीय मूल के हैं.

कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के शोधकर्ताओं ने ऐसा एल्गोरिदम तैयार किया है, जो मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (एमआरआइ), जेनेटिक्स और क्लिनिकल डेटा से मिले संकेतों को समझता है.

पीएलओएस कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, उक्त एल्गोरिदम यह पता लगाने में मदद कर सकता है कि व्यक्ति की समझने-बूझने की क्षमता में कमी आने से अगले पांच वर्षों में उसे कहीं अल्जाइमर रोग होने की आशंका तो नहीं है.

कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक मलार चक्रवर्ती ने कहा, ‘वर्तमान में, अल्जाइमर के उपचार के सीमित तरीके हैं और सबसे बेहतर है इसकी रोकथाम. चिकित्सा सहायक के रूप में कृत्रिम बुद्धिमता प्रक्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. इसकी सहायता से लोग उपचार के लिए सही दिशा अपना सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि अनुमान के आधार पर लोग जीवनशैली में बदलाव कर सकते हैं, जिससे अल्जाइमर को टाला जा सके, या फिर इसे पूरी तरह से रोकना भी संभव है.

इस शोध में 800 लोगों को शामिल किया गया, जिनमें से कुछ की सेहत सामान्य थी, कुछ के समझने-बूझने की क्षमता में मामूली कमी आयी थी, तो कुछ ऐसे थे, जो अल्जाइमर से पीड़ित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें