हृदय रोगियों के लिए टिश्यू वॉल्व ज्यादा बेहतर, जानें इसके फायदे
दुनियाभर में हृदय रोगियों के लिए दो प्रकार के वॉल्व मौजूद हैं- एक मेटल का बना मैकेनिकल और दूसरा, टिश्यू वॉल्व, जो जानवर के टिश्यू का बना होता है. अब पहली बार देश में टिश्यू वॉल्व के रिजल्ट पर 10 अलग-अलग अस्पतालों में 100 मरीजों पर स्टडी के बाद कार्डियक विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचे […]
दुनियाभर में हृदय रोगियों के लिए दो प्रकार के वॉल्व मौजूद हैं- एक मेटल का बना मैकेनिकल और दूसरा, टिश्यू वॉल्व, जो जानवर के टिश्यू का बना होता है. अब पहली बार देश में टिश्यू वॉल्व के रिजल्ट पर 10 अलग-अलग अस्पतालों में 100 मरीजों पर स्टडी के बाद कार्डियक विशेषज्ञ इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि दिल के मरीजों में मैकेनिकल वॉल्व की तुलना में टिश्यू वॉल्व ज्यादा फायदेमंद है.
डॉक्टरों का कहना है कि मैकेनिकल वॉल्व की लाइफ जरूर ज्यादा होती है, लेकिन बड़ी दिक्कत यह है कि इसमें पूरी जिंदगी खून पतला करने वाली दवा खानी पड़ती है. हर महीने टेस्ट कराना होता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. जबकि टिश्यू वॉल्व में छह महीने के बाद किसी तरह की दवा नहीं खानी पड़ती.