दिल्ली में डेंगू के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, साथ ही जीका वायरस फैलने का खतरा भी बताया जा रहा है. डेंगू फैलाने वाला एडिस मच्छर है, जो जीका वायरस भी ट्रांसफर करने में सक्षम है. अब तक इसके लिए कोई वैक्सीन या दवा नहीं बनी. यह वायरस सबसे ज्यादा गर्भवती और गर्भ में पल रहे बच्चों पर अटैक करता है.
डॉक्टर के मुताबिक जीका वायरस से संक्रमित हर 5 में से 1 व्यक्ति में ही लक्षण दिखते हैं. वायरस के शिकार लोगों में जोड़ों का दर्द, आंखें लाल होना, उल्टी, बेचैनी आदि लक्षण दिखते हैं. डॉक्टर ऐसे मरीजों को पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह देते हैं. साथ ही घर में मच्छर न पनपने दें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. खिड़कियों पर जाली लगवाएं व दरवाजे हमेशा बंद रखें.