Me Too: दुनिया भर में युवतियां लगातार शोषण का कर रही हैं सामना

मेलबर्न : दिल्ली सहित विश्व भर के शहरों में युवतियां उत्पीड़न के कारण लगातार पीड़ा झेलती हैं. लड़कियों का मानना है कि यौन उत्पीड़न की शिकायत का कोई बहुत मतलब नहीं है क्योंकि उन पर बहुत कम कार्रवाई है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 8:01 PM

मेलबर्न : दिल्ली सहित विश्व भर के शहरों में युवतियां उत्पीड़न के कारण लगातार पीड़ा झेलती हैं. लड़कियों का मानना है कि यौन उत्पीड़न की शिकायत का कोई बहुत मतलब नहीं है क्योंकि उन पर बहुत कम कार्रवाई है.

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है. बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ ने दिल्ली, कंपाला, लीमा, मैड्रिड और सिडनी में रहने वाली 21 हजार से अधिक लड़कियों और युवतियों के बयानों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. इसमें पाया गया है कि सभी पांचों शहरों में लड़के और पुरुष, लड़कियों और युवतियों का पीछा करते हैं, मौखिक अपमान करते हैं और उन्हें घूरते हैं.

आॅस्ट्रेलिया में मोनाश विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं समेत अध्ययनकर्ताओं की एक रिपोर्ट के अनुसार इस तरह के व्यवहार को समाज और आसपास खड़े लोगों से छिपा लेते हैं और अधिकारी शायद ही कोई कार्रवाई करते हैं. इन सभी पांचों शहरों में लड़कियों और युवतियों ने बताया कि इन शहरों में शोषण और उत्पीड़न के अन्य रूप आम हैं और वे इसे सामान्य मानती हैं.

Next Article

Exit mobile version