Health News: अापकी सेहत में उतार-चढ़ाव को लेकर आगाह करेगा यह स्मार्ट स्टिकर

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इलेक्ट्राॅनिक यंत्र विकसित किया है जिसे त्वचा में लगा कर पहनने वाले व्यक्ति को भी उसके स्वास्थ्य के प्रति होने वाले संभावित खतरे के बारे में फौरन बताया जा सकता है. पत्रिका एडवांस्ड मैटीरियल्स और इंटरफेस में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक ये स्मार्ट स्टीकर्स सैल्यूलोज से बने हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 4:35 PM

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा इलेक्ट्राॅनिक यंत्र विकसित किया है जिसे त्वचा में लगा कर पहनने वाले व्यक्ति को भी उसके स्वास्थ्य के प्रति होने वाले संभावित खतरे के बारे में फौरन बताया जा सकता है.

पत्रिका एडवांस्ड मैटीरियल्स और इंटरफेस में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक ये स्मार्ट स्टीकर्स सैल्यूलोज से बने हैं और जैव संगत हैं.

अमेरिका के प्रूडू विश्विद्यालय में सहायक प्रोफेसर रामसेस मार्टिनेज कहते हैं, पहली बार हमने पहनने योग्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र तैयार किया है जिसे कोई आसानी से अपनी त्वचा पर चिपका सकता है.

लागत कम रखने के लिए इसे पेपर से बनाया गया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसका इस्तेमाल मरीजों की नींद की निगरानी करने के लिए कर सकते हैं.

इसके अलावा एथलीट व्यायाम के दौरान या तैरने के दौरान अपनी सेहत की निगरानी के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version